HP Budget Session-2025: बिजली बोर्ड के कर्मचारी बहुत अधिक दबाव में कर रहे काम: सुखराम चौधरी ddnewsportal.com

HP Budget Session-2025: बिजली बोर्ड के कर्मचारी बहुत अधिक दबाव में कर रहे काम: सुखराम चौधरी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पूर्व उर्जा मंत्री व वर्तमान विधायक पाँवटा साहिब सुखराम चौधरी ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का मुद्दा उठाया। भाजपा विधायक सुखराम चौधरी
ने कहा कि बिजली बोर्ड स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। फरवरी में तीन कर्मियों की अत्याधिक काम के चलते दुर्घटना में मौत हो गई। बोर्ड के कर्मचारी बहुत अधिक दबाव में काम कर रहे हैं। हालात अगर बदले नहीं गए तो इसके नकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय निदेशक मंडल ने टीमेट के पद स्वीकृत किए, इन्हें जल्द भरा जाना चाहिए। सुखराम चौधरी ने कहा कि इंजीनियर विमल नेगी एक ईमानदार कर्मचारी थे, उनके परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरडीएसएस की योजना का टेंडर सरकार ने रद्द कर दिया और अब दो साल में
टेंडर नहीं लग पाए। उन्होंने कहा कि उद्योगों को एक रुपये की बिजली सब्सिडी बंद करने से उद्योगपति पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। सुखराम चौधरी ने कहा कि युक्तिकरण के नाम पर सरकार बिजली बोर्ड का मुक्तिकरण कर रही है।