Paonta Sahib: रोटरी क्लब इस वर्ष जरूरतमंद को बांटेगा एक हजार साईकिल  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब इस वर्ष जरूरतमंद को बांटेगा एक हजार साईकिल  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब इस वर्ष जरूरतमंद को बांटेगा एक हजार साईकिल 

इस बार कन्या पाठशाला की 10 छात्राओं को मिली सौगात, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया सहित ये रहे मौजूद...

समाजसेवा में अग्रणी रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने इस साल के प्रोजेक्ट शुरू कर दिये हैं। शनिवार को जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला पाँवटा साहिब में रोटरी ने स्कूल की छात्राओं को 10 साइकिल बांटी। इस मौके अरूण मोंगिया

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल 200 से अधिक देशों में काम कर रही है। इस वर्ष एक हजार साइकिल बांटने का लक्ष्य रखा है। प्रयास रहेगा ये साईकिल जरूरतमंद तक पंहुचे। उन्होंने कहा कि रोटरी 118 साल से निरंतर आगे बढ़ती जा रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीघार्यु प्रसाद ने कहा कि स्कूल के

लिए रोटरी क्लब का हमेशा से योगदान रहा है। एसिटेंट गवर्नर अनिल सैनी ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा समाज सेवा के काम करता रहेगा। रोटरी की अध्यक्ष कविता गर्ग ने कहा कि आज 10 साइकिल छात्राओं को दी जा रही है। इस मौके पर राकेश रहल, अरुण शर्मा, सुनीता शर्मा, शांति स्वरूप गुप्ता, नरेंद्र पाल सिंह नारंग, जीवन जोशी आदि मौजूद रहे।