Himachal News: सरकार को लेकर ये क्या कह गये पूर्व सीएम जयराम ddnewsportal.com

Himachal News: सरकार को लेकर ये क्या कह गये पूर्व सीएम जयराम ddnewsportal.com
फाइल फोटो: जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश।

Himachal News: सरकार को लेकर ये क्या कह गये पूर्व सीएम जयराम 

पूर्व मुख्यमंत्री बोले कुछ ऐसा, लगाये ये गंभीर आरोप भी...

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में कुछ ऐसा बोल दिया जिससे चर्चा का माहौल गर्म होने लगा है। उन्होंने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि पता नहीं यह सरकार कब तक चलेगी। सरकार बने अभी तीन माह का समय हुआ है और जयराम ठाकुर अभी से कयास लगाने लगे है कि सरकार पता नही कब तक चलेगी।

बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाये। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के सामने गलत तथ्य पेश रही है। भाजपा सरकार के समय चलाई योजनाओं का गला घोंटा गया है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम की अटल विद्यालय योजना के स्थान पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल शुरू किए गए हैं। जयराम ठाकुर ने तंज किया कि सब कुछ बंद किया गया है और अब लोग पूछ रहे हैं कि सरकार बंद कब होगी। जयराम ने कहा कि मारी हुई छलांग खतरनाक होती है, इसमें पैर टूटता है। महिलाओं को 1,500 रुपये देने के मामले में भी छल हुआ है। विधायक क्षेत्र विकास निधि का बजट रोका गया है। विधायकों का तो कचूमर निकाल दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि आते ही लोन लेने शुरू कर दिए गए हैं। राज्य को चलाने के लिए जो केंद्र से सहयोग मांगा गया है, उसके लिए केंद्र का धन्यवाद करने के लिए एक शब्द भी नहीं कहा गया। इस बार 18,130 करोड़ रुपये केंद्र से मिलेेंगे। जयराम ने कहा कि धन्यवाद करना चाहिए कि हिमाचल को केंद्र 8,058 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा अनुदान दे रहा है।
पंजाब के लिए यह 5,018 और उत्तराखंड के लिए 6,223 करोड़ रुपये होगा। धन्यवाद यहां भी नहीं निकल पाया है। कितना संकीर्ण सोच रहे हैं। इसकी पीड़ा है। जयराम ने कहा कि जहां तक हरित ऊर्जा की बात कर रहे हैं तो यह विषय केवल आज का नहीं है। बजट वाले दिन सीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल में आए। कभी किसी वाहन में आते हैं। कभी किसी में आते हैं। जयराम बोले कि वह

सीएम थे तो सरकारी गाड़ी में आते थे, पर अब इसे हाइप बना लिया गया है। एचआरटीसी की स्थिति देखें तो सब्सिडी घटा दी गई है। ये बसें कैसे चलेंगी, मालूम नहीं है। 40 फीसदी अनुदान देने की भी बात कही गई है। कहने के लिए तो बहुत अच्छा है कि ग्रीन हिमाचल की बात की, पर बजट में प्रावधान नहीं है। जो बोल रहे हैं, वह बजट में भी तो आना चाहिए। प्रधानमंत्री ने बहुत ज्यादा ध्यान ग्रीन एनर्जी पर दिया है।
बजट में कहा कि पैट स्कैन सब जगह लगाएंगे। पता नहीं किसने यह सलाह दी। 50 करोड़ में केवल एक ही लग सकता है। आईजीएमसी के अलावा हमें एक जगह और सोचना चाहिए।