Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र शारीक हसन बने डाॅक्टर, पास की NEET PG की परीक्षा भी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र शारीक हसन बने डाॅक्टर, पास की NEET PG की परीक्षा भी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र शारीक हसन बने डाॅक्टर, पास की NEET PG की परीक्षा भी

पाँवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब के पूर्व छात्र डॉक्टर शारीक हसन ने विद्यालय का नाम गर्व से रोशन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के लिए यह अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि विद्यालय के 2017 के पूर्व छात्र शारीक हसन ने 2018 में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की

थी तथा वाई.एस.परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इस वर्ष 2024 में उन्होंने नीट पीजी की परीक्षा दी जिसमें 11046 रैंक प्राप्त कर यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी सफलता उनके समर्पण, निष्ठा और परिश्रम का परिणाम है। इसके लिए विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला और समस्त विद्यालय परिवार उन्हें हार्दिक बधाई देता है तथा उनके उत्कृष्ट भविष्य की कामना भी करता है।