सिरमौर- मिलेगा 51 हजार ईनाम....... 15 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर- मिलेगा 51 हजार ईनाम.......  15 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

सिरमौर- मिलेगा 51 हजार ईनाम.......

15 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

पीएम की सुरक्षा पर मंथन
भाजपा की तैयारियां जोरों पर 
जनता के मिजाज से परेशान बीजेपी: राणा 
चुनावी स्टंट है स्टेडियम-जिमनेजियम: नैय्यर 
पिता-पुत्र और दलाल
हिमाचल टीम बनी उपविजैता 
कमाल का काव्यांश 
शहीद कल्याण सिंह मैमोरियल मेला
युवक पर फैंका तेजाब 
नदी के कुंड मे समाए दो

सिरमौर में आज भी 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर- 22 माह के काव्यांश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, जानियें क्या किया कारनामा।

आजकल के दौर में बच्चों के अभूतपूर्व खूबियों के विडियो सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलते रहते हैं। छोटी उम्र में ही बड़े बड़े काम करने वाले प्रतिभावान बच्चे रातोंरात फेमस हो जाते हैं। ऐसी ही अभूतपूर्व खूबियों से भरा एक बच्चा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मे भी है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के राजगढ़ के एक साल 10 महीने के काव्यांश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। काव्यांश ने महज 10 सेकेंड में गायत्री मंत्र का शुद्ध उच्चारण किया है। इतनी कम उम्र में काव्यांश ने हिंदी-अंग्रेजी के अक्षरों, 10 सब्जियों, फलों और जानवरों के नामों की भी सही पहचान की। इस बुद्धिमता और असाधारण प्रतिभा के चलते काव्यांश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। काव्यांश के पिता केवल गौतम सोलन की एक दवा कंपनी में कार्य कर रहे हैं। माता संध्या गौतम गृहिणी हैं। काव्यांश

को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के चीफ एडिटर बिस्वारूप रॉय की ओर से पत्र, मेडल और पेन भेंट किया गया है। सनद रहे कि काव्यांश इससे पूर्व 21 महीने की उम्र में भी गायत्री मंत्र गाकर रिकॉर्ड बना चुका है। यह रिकॉर्ड स्टेट बुक ऑफ अप्रूवल बुक्स में रिकॉर्ड है। अपने बेटे की इस उपलब्धि पर माता-पिता दोनों खुश हैं। उनको असंख्य लोग बधाई दे रहे हैं। गोर हो कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में ऑनलाइन पंजीकरण किया जाता है। इसमें असाधारण प्रतिभा प्रदर्शित करने बच्चों और वयस्कों का नाम दर्ज किया जा रहा है। इस बुक मे अब नया नाम सिरमौर जिला के मात्र 22 माह के काव्यांश का भी जुड़ गया है।

2- पांवटा साहिब में हुए IAS-HAS कोचिंग के लिए एग्जाम।

श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों के बेहतरीन भविष्य के लिए प्रशासनिक सेवाओं (सिविल सर्विसेज) की तैयारी के लिए नि: शुल्क कोचिंग हेतु चयन परीक्षा  का आयोजन दिनांक 15 मई 2022 किया गया।  उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश की उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के अंतर्गत आयोजित की जा रही इस पात्रता परीक्षा में कुल 301 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था जिसमे से 272 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।  गौरतलब हो कि इस कोचिंग प्रोग्राम के लिए महाविद्यालय ने गवर्नमेंट ईमार्केटप्लेस (जेम) वेब पोर्टल के माध्यम से बिडिंग प्रोसेस द्वारा चंडीगढ़ के बेहतरीन कोचिंग सेंटर निम्बस अकैडमी को चुना है।  कोचिंग दो महीने की

होगी तथा 60-60 विद्यार्थियों के दो बैच एक साथ चलाये जाएंगे। इस प्रकार कुल 120 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। कोचिंग में प्रशासनिक सेवाओं (सिविल सर्विसेज) की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के सभी अनिवार्य प्रश्नपत्र शामिल होंगे। निम्बस अकादमी से निर्देशक राजीव एवम हेड फैकल्टी अरकज शर्मा ने बताया कि अकैडमी द्वारा  चयन परीक्षा के पश्चात 18 मई से 17 जुलाई 2022 तक यह कोचिंग महविद्यालय परिसर में ही आयोजित की जायेगी। 18 मई से 17 जुलाई तक 2 महीने प्रत्येक कार्यदिवस (सोमवार से शनिवार) 10 बजे से 5 बजे तक 6 घंटे कोचिंग कराई जाएगी, 1 बजे से 2 बजे तक एक घंटे का लंच टाइम; केवल रविवार को छुट्टी होगी। इसके अतिरिक्त कोई अन्य अवकाश नहीं होगा। प्रत्येक बैच/विद्यार्थी को 312 घंटे की कुल कोचिंग करवाई जायेगी। दोनों बैचों का कुल कोचिंग समय 624 घंटे का होगा। कोचिंग कार्यक्रम के निरंतर मूल्यांकन के लिए भाग लेने वाले विद्यार्थियों से आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा नियमित फीडबैक भी

लिया जाएगा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीना राठौर ने हिमाचल प्रदेश सरकार की उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के अंतर्गत इस अनूठी पहल के बारे में बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) और हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एच.ए.एस.) के लिए कोचिंग प्राप्त कर अनेक विद्यार्थी सफलता की ओर अग्रसर हो सकते हैं और कामयाबी हासिल कर सकते हैं।  इस अवसर पर महविद्यालय में पर प्राचार्या डॉ वीना राठौर, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर डॉ नलिन रमौल,  कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्तरा, सदस्य प्रो रीना चौहान एवम डॉ पुष्पा यादव, निंबस अकादमी के निर्देशक राजीव, स्टाफ सदस्य प्रो दिपाली शर्मा, प्रो० जाहिद अली, प्रो वन्दना इत्यादि मौजूद रहे।

3- शहीद कल्याण सिंह मैमोरियल तीन दिवसीय खेल एंव सांस्कृतिक मेला 24 मई से शुरू।

शहीद कल्याण सिंह मैमोरियल राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला हलाहं के केम्पस में शहीद कल्याण सिंह मैमोरियल खेल एंव सांस्कृतिक मेला कमेटी की रविवार को बैठक बुलाई गई। जिसमे तीन पंचायत (हलाहं ,नाया पन्जोड व् लोज़ा मानल) के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पिछले 20-21 वर्षो की भांति इस वर्ष भी शहीद कल्याण सिंह के जन्म दिवस पर दिनाक 24/05/2022 से 26/05/2022 तक तीन दिवसीय शहीद कल्याण सिंह मैमोरियल खेल एंव सांस्कृतिक मेले का आयोजन शहीद कल्याण सिंह मैमोरियल राजकीय वरिष्ट

माध्यमिक पाठशाला हलाहं के खेल मैदान में किया जाएगा। इस मेले का शुभारम्भ  24 मई को प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा किया जाएगा तथा मेले का समापन/पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व विधायक शिलाई निर्वाचन क्षेत्र एवम उपाध्यक्ष खाद्य आपूर्ति निगम हिमाचल प्रदेश बलदेव सिंह तोमर के द्वारा किया जाएगा। मेले में मुख्यतः कब्बड्डी ग्रामीण, बालीबाल एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 23/05/2022 को सांय 5:00 PM तक कोई भी टीम मेनेजर या टीम का ख़िलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपनी टीम का प्रवेश शुल्क जमा करवा सकता हैं। कब्बड्डी ग्रामीण का प्रवेश शुल्क 3100 रूपये होगा। कबड्डी ग्रामीण प्रथम इनाम 51000 रूपये प्रदान किया जाएगा। 

4- स्किल टेस्ट- 23 खनन माईनों के 100 से अधिक कर्मचारियों ने लिया भाग।

खान सुरक्षा सप्ताह-2022 के तहत कौशल परिक्षण (स्किल टेस्ट) भाटिया पैलेस पांवटा साहिब में आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद क्षेत्र के तत्वधान में आयोजित किया गया। इस परीक्षण कार्यक्रम में हिमाचल की 23 खनन माईनों के 100 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ खनन अभियंता प्रकाश चंद्र मंगल व नोडल अधिकारी आरपी तिवारी ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर खान सुरक्षा सप्ताह आयोजन समिति नोडल अधिकारी

राजेंद्र तिवारी ने बताया कि खान सुरक्षा सप्ताह के तहद कौशल परिक्षण का आयोजन प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ।
इस दौरान वर्तमान व नवीनतम खनन कार्य कौशल व नियमों की जानकारी भी कर्मचारियों को दी गई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ खनन अभियंता प्रकाश चंद्र मंगल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कुल 23 माईनों के 100 से अधिक कर्मचारियों ने 9 अलग श्रेणियों में कौशल परिक्षण में भाग लिया। माइनिंग मेट कौशल परिक्षण में सीसीआई राजबन इकाई के जगदीश चौहान प्रथम, राम प्रवेश सिंह दूसरे व एसएस गुलेरिया तृतीय रहे। सोवेल लोडर ऑपटेर वर्ग में सुमन कुमार ठाकुर प्रथम रहे।

देशराज दूसरे व ब्रिजमोहन तीसरे स्थान पर रहे। डोजर ऑपरेटर वर्ग में बब्बर खान प्रथम, मंगल सिंह दूसरे व होशियार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऑटो इलेक्ट्रीशियन व इलेट्रीशियन में सतपाल प्रथम, राजेंद्र रंजीत ठाकुर दूसरे व दीपचंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक उपचार में नागिंद्र सिंह प्रथम, अरकिंद्र सिंह दूसरे व वामसी कृष्णा रेड्डी ने तीसरा स्थान पाया। कंप्रेशर ड्रील ऑपरेटर वर्ग में प्रताप सिंह प्रथम, लायक राम दूसरे व सुमेर चंद तीसरे स्थान पर रहे। बलास्टर वर्ग में बाबू राम प्रथम, शंकर प्रसाद शाह दूसरे व सुमेर चंद तीसरे स्थान पर रहे। टिप्पर डंपर ऑपरेटर में कैलाश प्रथम, हरबीर सिंह दूसरे व राम स्वरुप ने तृतीय स्थान पाया। फिटर मैकेनिक वर्ग कौशल परिक्षण में प्रकाश चंद प्रथम दीपक कुमार महतो नेे दूसरे व विवेक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खान सुरक्षा सप्ताह आयोजन समिति के नोडल अधिकारी राजेंद्र तिवारी ने बताया कि खान सुरक्षा सप्ताह राम अवतार मीना निदेशक खान सुरक्षा और एके दास उपनिदेशक खान सुरक्षा के दिशानिर्देशों के तहत मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति खान सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त करती है।

5- तनातनी में युवक पर फैंक दिया तेजाब

पांवटा साहिब के रामपुरघाट क्षेत्र में एक युवक पर तेजाब फेंककर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक इंद्रपाल पुत्र उमरपाल निवासी गांव गोठना डा0 व तह0 गिन्नौर जिला सम्भल उत्तर प्रदेश ने पुलिस दी शिकायत में कहा कि वह रामपुरघाट मे नदी से रेत बजरी भरने का काम करता हैं। इसके साथ इसका चचेरा भाई रमेश उसका बेटा बीजेश तथा अन्य लोग भी नदी से रेत बजरी भरने व ट्रैक्टर चलाने का काम करते है। इसका भतीजा बीजेश उम्र 25 वर्ष, विक्की शर्मा जो मदन शर्मा का मुन्शी है का ट्रैक्टर चलाता है। समय करीब 7.30 बजे शाम ये लोग गुलाटी क्रैशर के सामने मौजुद थे कि इतने मे नीरज जो गुरमीत निवासी रामपुरघाट का ट्रैक्टर चालक है तथा राजेश जो राजेन्द्र @ जिन्दु निवासी रामपुरघाट का ट्रैक्टर चालक है तथा एक अन्य लडका वहां आये तथा एकदम से राजेश, नीरज व एक अन्य युवक ने तेजाब जैसी कोई चीज वीजेश के उपर फैंकी जिससे बीजेश के चेहरे व दोनो हाथों की चमडी जल गई। इतने मे वहां अफरा-तफरी मच गई तथा वो तीनो लडके वहां से भाग गये। वहा पर उस समय इसका सगा मामा सतीश भी मौजूद था। उसके बाद ये बीजेश को रामपुरघाट प्राईवेट क्लीनिक ले गये जहां से बीजेश को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाये । सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार देकर मैडिकल कॉलेज नाहन के लिए नाहन रैफर किया गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

6- सतौन में संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव।

पांवटा साहिब उपमंडल के गिरिपार क्षेत्र के सतौन पुल के पास एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर सतौन पुल के पास सड़क के किनारे स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के उपप्रधान गुलाब ठाकुर को दी। उपप्रधान गुलाब ठाकुर ने इसकी सूचना राजबन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुरूवाला पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, राजबन पुलिस चौकी प्रभारी भगवात प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गये है। मृतक व्यक्ति की पहचान विनोद कुमार (45) पुत्र धर्म सिंह निवासी आदुवाला उत्तराखंड के रूप में हुई है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया है। 

7- नदी में डूबने से दो युवकों की मौत।

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से करीब पांच किमी दूर पौड़ीवाला के समीप मारकंडा नदी में दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक हरियाणा के बिलासपुर के रहने वाले बताए गए है। पुलिस ने गौताखोर की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के अंबाला जिला की तहसील नारायणगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले दो युवक रविवार को गर्मी से निजात पाने के लिए जिला सिरमौर की ठंडी वादियों में पहुंचे थे। दोपहर को दोनों ही युवक कालाअंब से नाहन की ओर चले और पौड़ीवाला के समीप मारकंडा नदी में नहाने उतरे। बताते हैं कि मारकंडा नदी में भले ही पानी कम था लेकिन गहरे कुंड के समीप युवकों ने छलांग लगा दी जिसके चलते वह कुंड में डूब गए। जानकारी के मुताबिक पहले दोनों ही युवक नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान वह नदी से बाहर निकलते हैं और फिर कुंड में छलांग लगाने लगे और इसी बीच वह गहरे कुंड में डूब गए। जिसके चलते दोनों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमपति जमवाल ने बताया कि मारकंडा नदी में हरियाणा के दो युवकों की डूबने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान 30 वर्षीय रमन कुमार और 18 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है।

(हिमाचल)

1- पीएम के दौरे को लेकर सरकार की तैयारियां जोरों पर।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे को लेकर सरकार और पार्टी की तैयारियां जोरों पर है। इस बाबत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की वर्चुअल बैठक हुई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी बैठक में भाग लिया। जयराम ठाकुर व सुरेश कश्यप ओकओवर से बैठक में जुड़े। प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह-प्रभारी संजय टंडन पंजाब में अलग-अलग स्थानों तथा प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा कांगड़ा, प्रदेश

महामंत्री त्रिलोक जम्वाल चंडीगढ़, राकेश जम्वाल मंडी व त्रिलोक कपूर कांगड़ा से वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े। बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा हुई। इसमें सुरक्षा, भीड़ की संख्या को सुनिश्चित करने, रैली के प्रबंधन तथा इस दौरान उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। पार्टी में सत्ता एवं संगठन के स्तर पर किस तरह की तैयारियां की जानी हैं, इस विषय पर भी चर्चा होने की सूचना है। बैठक के दौरान सुरक्षा की दृष्टि को लेकर खास तौर पर चर्चा हुई क्योंकि बीते कुछ समय से प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस की तरफ से धमकियां मिल रही हैं।

2- प्रदेश की जनता का मिजाज देखकर भाजपा है घबराहट में: राणा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि चुनावी वर्ष में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के हिमाचल प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे यह दर्शा रहे हैं कि प्रदेश में 4 उपचुनावों में मिली हार के बाद भाजपा शिविर में हड़कंप का माहौल है और प्रदेश की जनता का मिजाज देखकर भाजपा घबराहट में है। बिलासपुर में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए राजेंद्र राणा ने तंज कसते हुए कहा कि अगर प्रदेश में पिछले साढे़ 4 वर्षों में भाजपा ने जनहित के काम किए होते तो भाजपा इस तरह परेशानी और घबराहट के आलम में न होती। उन्होंने कहा चुनावी वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लगातार बनाए जा रहे कार्यक्रम यह दर्शा रहे हैं कि भाजपा के पास प्रदेश में जनता को बताने के लिए अपना कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है और एक बार फिर से प्रदेश की जनता को सब्जबाग दिखाने और लुभावने वायदे करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सावधान है और भाजपा नेताओं की कथनी और करनी का अंतर साफ महसूस कर चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहली बार लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के आला नेताओं ने प्रदेश के हर व्यक्ति के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपए की राशि डाले जाने व

2 करोड़ नौकरियां देने का वायदा करके जनता के वोट बटोरे थे और बाद में अपने उस वायदे को भाजपा के नेताओं ने चुनावी जुमला करार दे दिया था, ठीक उसी तर्ज पर अब भाजपा नेता फिर से वायदों की डुगडुगी लेकर प्रदेश में घूमने लगे हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि पिछले साढे़ 4 वर्षों के दौरान भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने हिमाचल में आकर जितनी भी घोषणाएं की हैं, वे सब हवा-हवाई साबित हुई हैं। न तो 1 इंच रेल का विस्तार हिमाचल में हुआ है, न अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अस्तित्व में आया है और न ही केंद्र द्वारा मंजूर किए गए नैशनल हाईवे प्रदेश में कहीं धरातल पर दिख रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रेम भी पिछले साढे़ 4 वर्षों में हिमाचल की जनता को कहीं धरातल पर नहीं दिखा है और अब चुनावी वर्ष में हिमाचल के प्रति प्रेम का उमड़ना चुनावी कदमताल का ही प्रतीक है।

3- चुनावी स्टंट है 5 इंडोर स्टेडियम व 50 से अधिक जिमनेजियम: नैय्यर 

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के लिए 5 इंडोर स्टेडियम व 50 से अधिक जिमनेजियम की घोषणाएं सिर्फ चुनावी स्टंट है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इससे पहले अपने लोकसभा क्षेत्र में भी सैंट्रल यूनिवर्सिटी व हमीरपुर तक ब्राॅडगेज रेलवे लाइन बिछाने की बातें कह चुके हैं, जिसका कोई अता-पता ही नहीं। प्रदेश में भाजपा के गिरते ग्राफ को बचाने के लिए केंद्र के मंत्री ऐसी

चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं। यह बात कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज नैय्यर ने चम्बा में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री का चम्बा दौरा एकदम फ्लॉप रहा। केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार वह चम्बा पहुंचे और जिलावासियों को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक कुछ नहीं दिया। नीरज नैय्यर ने कहा कि ऐतिहासिक चौगान में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत चम्बा को देश के आकांक्षी जिले का दर्जा मिला है। चम्बा पहले ही पिछड़े जिले की श्रेणी में आता है तो एनडीए द्वारा योजना का नाम बदलने से कोई लाभ तो आज दिन तक चम्बा को मिला ही नहीं। उन्होंने कहा कि चम्बा जिला मुख्यालय में एक औपचारिक दौरा करके केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपना दायित्व निभा गए हैं। 

4- पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: पिता-पुत्र और दलाल गिरफ्तार।

हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अब बिलासपुर के पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उन्हें पेपर बेचने के आरोप में एक अन्य दलाल को शिमला जिले से गिरफ्तार किया गया। अभी तक मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार पिता-पुत्र समेत तीनों को बिलासपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 18 मई तक रिमांड पर भेजा दिया गया है। आरोप है कि शिमला से गिरफ्तार दलाल ने छह लाख रुपये में प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाया था। मामले की जांच के लिए गठित पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) हर जिले में ज्यादा अंक लेने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ कर रही है। बिलासपुर में भी परीक्षा में ज्यादा अंक लेने वाले कुछ अभ्यर्थियों से पूछताछ की गई। इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए। परीक्षा में 63 नंबर लेने वाले एक अभ्यर्थी पर पुलिस को शक हुआ। उससे और अधिक गहन पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता ने पेपर की सेटिंग करवाई थी। उस युवक के पिता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अभ्यर्थी के पिता ने बताया कि शिमला जिले के एक व्यक्ति ने छह लाख रुपये लेकर प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाया था। इसके बाद पुलिस ने शिमला जिले में दबिश देकर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एसआईटी के प्रमुख डीआईजी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पेपर लीक मामले में बिलासपुर जिले से दो गिरफ्तारियां की गई है। इसी मामले में शिमला जिले से भी एक गिरफ्तारी की गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।  

5- राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल टीम उपविजेता।

देश की राजधानी दिल्ली में हुई राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम उपविजेता बनी। यह मुकाबला मुंबई और हिमाचल के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में देश के 12 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। मुंबई और हिमाचल की टीम फाइनल में पहुंची थी। फाइनल में हिमाचल टीम मुंबई से 20 रन से हार गई। इससे पहले प्रदेश की टीम ने 2019 में चंडीगढ़ में हुई प्रतियोगिता में विजेता का खिताब जीता था। यह प्रतियोगिता बीते सप्ताह दिल्ली में हुई। फाइनल में हिमाचल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई टीम ने सात विकेट खोकर 10 ओवर में 94 रन बनाए।

जवाब में हिमाचल की टीम 74 के स्कोर पर ढेर हो गई। हिमाचल प्रदेश टेनिस क्रिकेट संघ के उपप्रधान और उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सोलन देवकांत प्रकाश खाची ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को करीब एक माह का प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खेल प्रतिभा को निखारना है। यह मैच 125 ग्राम की टेनिस गेंद से खेले गए। उपविजेता रहने पर टीम के सभी सदस्य सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले और उन्हें खेल में टीम की ओर से किए प्रदर्शन के बारे में अवगत करवाया। केंद्रीय मंत्री ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी और आगामी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा।

6- सिरमौर: पर्यटकों की गाड़ी गहरी खाई में गिरने से 4 घायल।

सिरमौर जिले के हरिपुरधार के निकट डोम का बाग में हरियाणा से आ रहे पर्यटकों की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 4 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार हरियाणा के यमुनानगर से हरिपुरधार की ओर आ रही थी। हरिपुरधार से 10 किलोमीटर पहले ही डोम का बाग नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन के गिरने की सूचना बड़यालटा के बलदेव शर्मा ने गांव वालों को दी। वह दुर्घटना स्थल के निकट घास काटने गया था। सूचना मिलने पर पंचायत समिति अध्यक्ष मेला राम शर्मा के नेतृत्व में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और खाई से पर्यटकों को बाहर

निकालने का कार्य शुरू किया। घायलों को अपनी गाड़ी से हरिपुरधार अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाॅक्टर न होने पर उन्हें संगड़ाह अस्पताल भिजवाया गया। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद संगड़ाह अस्पताल से डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन रैफर कर दिया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी हरिपुरधार के प्रभारी गोविंद राम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आगामी कार्रवाई शुरू की। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बड़यालटा गांव के बलदेव शर्मा, यशपाल शर्मा, बुधराम शर्मा, कमल शर्मा और सतपाल ठाकुर सहित अन्य लोगों ने लगभग 200 मीटर गहरी खाई से घायलों को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया। घायलों में चालक राहुल कुमार (27) पुत्र ओम प्रकाश निवासी उधम गढ़ दिल्ली, गुरदयाल सिंह (51) पुत्र जगन सिंह निवासी गांव व तहसील बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा, विक्रम सिंह पुत्र जसमेर सिंह बिलासपुर, यमुनानगर हरियाणा और विजेंद्र सिंह (40) पुत्र हंसराज गांव डिका नाहरपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-