Paonta Sahib: पातालेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का होगा भव्य आयोजन, होंगे ये खास कार्यक्रम... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: पातालेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का होगा भव्य आयोजन, होंगे ये खास कार्यक्रम...
पांवटा साहिब के पातलियो पंचायत में स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर में 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मंदिर समिति अध्यक्ष दाता राम चौहान, महासचिव लक्ष्मी चंद अत्री, कोषाध्यक्ष सुशील कपूर, उप प्रधान सुभाष जंग, प्रचार मंत्री विनय गोयल, सचिव गुरु चरण सिंह चौधरी, मोहन सिंह सहोता, मंदिर समिति संरक्षक आरपी तिवारी, वरिष्ठ सेवादार सरदार बहादुर सिंह, पवित्र सिंह, कीर्तन सिंह, जगदीप सिंह, सतपाल सिंह, और प्रचार मंत्री धर्मवीर सिंह राठौड़ आदि ने बैठक कर पर्व के आयोजन को लेकर रणनीति बनाई। प्रचार मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च को पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान चार पहर की
विशेष पूजा होगी। 9 मार्च 2024 दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि मेले में दुकान लगाने वाले इच्छुक दुकानदार 7 मार्च दिन वीरवार से पहले पहले मंदिर समिति के उप प्रधान सुभाष जंग से संपर्क कर सकते हैं। जिनका मोबाइल नंबर 9817269539 है। श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर समिति ने सभी शिव भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में महाशिवरात्रि त्यौहार में शामिल होने की पुरजोर अपील की है। साथ ही प्रार्थना की है कि सभी श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करें और सभी श्रद्धालु कृपया अपनी अपनी लाइन में रहकर ही शिव दर्शन करें। साथ ही साथ मंदिर समिति द्वारा स्थापित किए गए अनुशासन और नियमों का अवश्य ही पालन करते रहे। बता दें कि पातालेश्वर महादेव मंदिर मे शिवरात्रि पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, यहां दो दिन मेले का भी आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया जाता है।