Paonta Sahib: इंटक जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बजट को लेकर कहा ये... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: इंटक जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बजट को लेकर कहा ये... ddnewsportal.com
फाइल फोटो: सुभाष शर्मा, इंटक जिलाध्यक्ष सिरमौर।

Paonta Sahib: इंटक जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बजट को लेकर कहा ये...

बोले; सभी वर्गों का रखा ध्यान, रोजगार और विकास के मार्ग होंगे प्रशस्त 

हिमाचल प्रदेश सरकार के बजट पर सिरमौर इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जारी प्रैस बयान में सुभाष शर्मा ने कहा कि बीते कल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2023-24 के लिए अपना पहला बजट पेश किया। जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। चाहे किसान हो, चाहे वह मजदूर हो, चाहे वह बागवान सभी का इस में बजट में ध्यान रखा गया।

किसान के लिए ट्रैक्टर पर 50  फ़ीसदी उपदान का प्रावधान रखा गया। मछली तालाबों के निर्माण के लिए 80 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया। सरकारी क्षेत्र में 30000 नौकरियां व निजी क्षेत्र में 90000 युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान किया गया। 231000 महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये पेंशन देगी। पैरा वर्कर के मानदेय में बढ़ोतरी की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर, वाटर कैरियर, शिक्षा विभाग जल रक्षक एवं जल शक्ति विभाग द्वारा पैराफिटर एवं पंप ऑपरेटर, पंचायत चौकीदार,

राजस्व चौकीदार, राजस्व लंबरदार व इन सब कटागिरी को 500 रूपये प्रति माह की बढ़ोतरी की गई। मजदूरी प्रतिदिन 25 रूपये बढ़ाकर 375 रूपये की गई। सरकार ने सभी के मानदेय में बढ़ोतरी की की गई है। चाहे वह जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के वेतन में 5000 प्रति माह की बढ़ोतरी की गई। 75000 कारोबारियों के लिए मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना आरंभ होगी। उन्हें 50000 रूपये तक

के ऋण के ब्याज में 50 फ़ीसदी अनुदान मिलेगा। आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय 11250 रूपये किया गया। एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में 500 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई। अध्यापकों के मानदेय में  2000 रूपये की बढ़ोतरी की गई। सिलाई अध्यापकों के मानदेय में भी 500 रूपये की बढ़ोतरी की गई। कुल मिलाकर सरकार द्वारा सराहनीय बजट पेश किया गया। जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया। सिरमौर इंटक इस बजट का स्वागत करता हैं।