Kafota: जिला स्तरीय युवा महोत्सव में कफोटा कॉलेज क्विज़ में प्रथम स्थान पर ddnewsportal.com

Kafota: जिला स्तरीय युवा महोत्सव में कफोटा कॉलेज क्विज़ में प्रथम स्थान पर  ddnewsportal.com

Kafota: जिला स्तरीय युवा महोत्सव में कफोटा कॉलेज क्विज़ में प्रथम स्थान पर

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय कफोटा के विद्यार्थियों ने राजकीय महाविद्यालय पझोता द्वारा 16 व 17 नवंबर 2025 को आयोजित जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालय युवा महोत्सव में हिस्सा लेकर शानदार सफलता हासिल की। इस महोत्सव में लगभग 14 महाविद्यालयों ने भाग लिया। 

प्रतिस्पर्धा से भरे इस माहौल में कफोटा महाविद्यालय ने क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमे निकिता (कला स्नातक तृतीय वर्ष), कमलेश (कला स्नातक तृतीय वर्ष), चंद्रिका (कला स्नातक तृतीय वर्ष) ने भाग लिया। 
इसी तरह कार्टूनिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान निकिता (कला स्नातक तृतीय वर्ष) ने हासिल किया। कॉलाज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान निकिता (कला स्नातक तृतीय वर्ष) ने प्राप्त किया। 

इसके अतिरिक्त नीलम (कला स्नातक द्वितीय वर्ष), पायल (कला स्नातक द्वितीय वर्ष), साक्षी (कला स्नातक तृतीय वर्ष) तथा शीतल (कला स्नातक तृतीय वर्ष) ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज करवाई।

महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संपूर्ण स्टाफ ने विजेता और प्रतिभागी विद्यार्थियों और प्रभारी प्रोफेसर रवीना को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत, समर्पण और उचित मार्गदर्शन का परिणाम है। साथ ही, उन्होंने भविष्य में भी ऐसे ही प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय को गौरवान्वित करने की शुभकामनाएँ दीं।