Himachal News: स्कूलों को डिनोटिफाई करने के फैसले पर शिक्षक महासंघ ने जताया एतराज ddnewsportal.com

Himachal News: स्कूलों को डिनोटिफाई करने के फैसले पर शिक्षक महासंघ ने जताया एतराज  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: डाॅ मामराज पुंडीर, प्रांत महामंत्री, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ।

Himachal News: स्कूलों को डिनोटिफाई करने के फैसले पर शिक्षक महासंघ ने जताया एतराज 

प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर बोले; सरकार को संख्या 31 मई की स्थिति में लेनी चाहिए

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 90 स्कूलों को कम संख्या के आधार पर डिनोटिफाई कर दिया है। इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी है। लेकिन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि क्योकि जो आंकड़ा सरकार ने लिया है

वह 31 मार्च तक का है। सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और संख्या 31 मई की स्थिति में लेनी चाहिए। 
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के 90 स्कूलों को सरकार ने डिनोटिफाई कर दिया है। पूर्व की भाजपा सरकार में पहली अप्रैल 2022 के बाद खोले गये नये और अपग्रेड स्कूल इसमे शामिल है। इनमे नियमों के मुताबिक छात्रों की पूरी संख्या नही है। इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। इनमे सीनियर सैकंडरी- 36, हाई स्कूल- 34 और 20 मिडल स्कूल शामिल है।