Paonta Sahib: वरिष्ठ नागरिक परिषद की बैठक, कुरुक्षेत्र भ्रमण पर जायेंगे बुजुर्ग... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: वरिष्ठ नागरिक परिषद की बैठक, कुरुक्षेत्र भ्रमण पर जायेंगे बुजुर्ग...
वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब की मासिक बैठक अध्यक्ष राजिंदर शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लगभग 30 सदस्यों ने भाग लिया। सबसे पहले महासचिव ने पिछले महीने हुई बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। उसके पश्चात नवल किशोर अग्रवाल, कैप्टन पीसी भंडारी, गुरदयाल सिंह सैनी, त्रिलोकी नाथ सिंह तथा डॉक्टर पी के शांडिल को उनके जन्मदिन के उपहार देकर सम्मानित किया गया।

आज की मीटिंग में सुमन शर्मा तहसील वेलफेयर ऑफीसर ने विशेष रूप से भाग लिया तथा बताया कि समाज कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश ने वरिष्ठ नागरिक परिषद के सदस्यों के लिए एक भ्रमण कार्यक्रम के लिए स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही जेनरेशन इंटरेक्शन कार्यक्रम के लिए भी स्वीकृति दी है। यह दोनों कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब के सहयोग से पूर्ण किए जाएंगे। तथा इस महीने की 31 तारीख से पहले आयोजित किए जाएंगे।
मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया की 18 जनवरी 2026 को वरिष्ठ नागरिकों का एक समूह कुरुक्षेत्र के भ्रमण पर जाएगा जिसमें 19 सदस्यों ने अपने जाने की स्वीकृति दी है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की जो सदस्य आज की मीटिंग में उपस्थित नहीं थे उनसे ग्रुप में संदेश भेज कर अनुरोध किया जाए कि वह 10 तारीख तक अपने जाने की स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं। उसके पश्चात किसी भी सदस्य के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी निर्णय लिया गया की जेनरेशन इंटरेक्शन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाए जिसमें 50 वरिष्ठ नागरिक तथा 50 युवा जो की 18 से 30 साल की आयु के होंगे उनको भी आमंत्रित किया जाए उसके लिए शहर की विभिन्न संस्थाओं को पत्र लिखकर भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम में सॉफ्ट खेल जैसे कि शतरंज, कैरम बोर्ड, लूडो आदि खेल भी खेले जाएंगे। एक डिबेट कार्यक्रम भी होगा जिसमें युवा अपने विचार रखेंगे तथा वरिष्ठ नागरिक भी अपने विचार रखेंगे जिसका विषय बदलते हुआ परिवेश, बदलती हुई आदतें, नशे के दुष्प्रभाव तथा उससे मुक्ति के मार्ग एवं बच्चों में बढ़ती हुई मोबाइल फोन की प्रवृत्ति के हानिकारक परिणाम। युवाओं की वरिष्ठ नागरिकों से अपेक्षाएं तथा वरिष्ठ नागरिकों की युवाओं से अपेक्षाओं पर विचार आमंत्रित किए जाएंगे। तथा किस प्रकार दोनों पीढ़ियों में सांमजस्य स्थापित किया जाए, पर भी विचार किया जाएगा। इसके साथ ही अध्यक्ष ने सदस्यों का धन्यवाद करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।