Paonta Sahib: अंडर-14 वाॅलीबॉल नेशनल गेम्स फाइनल में भिडेंगे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश ddnewsportal.com

Paonta Sahib: अंडर-14 वाॅलीबॉल नेशनल गेम्स फाइनल में भिडेंगे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश ddnewsportal.com

Paonta Sahib: अंडर-14 वाॅलीबॉल नेशनल गेम्स फाइनल में भिडेंगे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश, शुक्रवार को उद्योग मंत्री करेंगे समापन

पाँवटा साहिब के तारुवाला में चल रही 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल कूद लड़कों की वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में खिताबी मुकाबले के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भिड़ंत होगी। यह आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्त्ववधान में  विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश की मेजबानी में पीएम श्री बॉयज रा व मा विद्यालय पांवटा साहिब जिला सिरमौर (हि.प्र.) में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी सयुंक्त निदेशक स्कूल शिक्षा हिमाचल प्रदेश डॉ जगदीश चंद नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे दिन उत्तर प्रदेश ने गुजरात को , मणिपुर ने झारखण्ड को, तमिलनाडु ने राजस्थान को, उत्तराखंड ने हरियाणा को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 3-0 और उत्तराखंड ने तमिलनाडु को 3-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। कल शुक्रवार को प्रतियोगिता के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसी तरह गुजरात और राजस्थान के बीच, झारखण्ड और हरियाणा के बीच रेंकिंग मैच एवं मणिपुर और तमिलनाडु के बीच हार्ड लाइन मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के समापन पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मौजूद रहकर विजेता उपविजेता टीमों को ईनाम वितरित करेंगे।