HP TGT Arts Association News: हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ सिरमौर की हुई बैठक ddnewsportal.com

HP TGT Arts Association News: हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ सिरमौर की हुई बैठक ddnewsportal.com

HP TGT Arts Association News: हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ सिरमौर की हुई बैठक, सरकार से उठाई 15 मांगे, पढ़ें कौन-कौन सी...

हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ जिला सिरमौर संबद्ध : हि. प्र. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की त्रैमासिक बैठक पाँवटा साहिब बीआरसीसी कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कपिल शणकवाण ने की। इस बैठक में चर्चा के बाद सरकार को 15 सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया, जिस पर जल्द अमल करने की मांग की गई। 

ये है मांगे...

1. वर्ष 2019 से TGT की लंबित वरिष्टता सूची शीघ्र अतिशीघ्र जारी की जाएं ताकि सभी पात्र अध्यापकों को पदोन्नति के अवसर मिल सके।

2. TGT पद की वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए Level-11 अथवा Level-12 लागू किया जाए।

3. ACP (4/9/14) लाभ को पुनः बहाल किया जाए, ताकि शिक्षकों को कैरियर प्रगति के निष्पक्ष अवसर प्राप्त हो सकें।

4. 6th Pay Commission का लंबित एरियर शीघ्र जारी किया जाए व DA 58% केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान प्रदान किया जाए, जिससे महंगाई के अनुरूप वास्तविक राहत मिल सके।

5. TGT Arts के लिए हेडमास्टर से प्रधानाचार्य प्रमोशन में 75% कोटा सुनिश्चित किया जाए।

6. TGT को पूर्व की भांति दोनों प्रमोशनल विकल्प—हेडमास्टर एवं लेक्चरर—पुनः उपलब्ध कराए जाएं।

7. प्रमोशन हेतु विभागीय परीक्षा (Departmental Exam) का विकल्प पुनः बहाल किया जाए।

8. सरकार सभी कर्मचारियों को साल में एक बार चिकित्सक भत्ते के विकल्प चुनने का अवसर प्रदान करें।

9. TGT Arts को ही Arts subjects में प्रमोशन का अवसर प्रदान किया जाए, जिससे विषय-विशेषज्ञता एवं योग्यता का सम्मान हो सके।

10. शिक्षक वर्ग के वेतन एवं भत्तों का समुचित पुनरीक्षण किया जाए, साथ ही TA/DA/HRA दरों में संशोधन कर वृद्धि की जाएं जिससे शिक्षक समुदाय का मनोबल एवं कार्यक्षमता बढ़े।

11. Higher Grade Pay के लाभ के संदर्भ में विभाग द्वारा स्पष्ट एवं शीघ्र निर्देश जारी किए जाएं, ताकि सभी पात्र शिक्षकों को समयबद्ध लाभ मिल सके।

12. हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाए और रुके हुए चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों की अदायगी के लिए बजट का प्रावधान किया जाए इसके अतिरिक्त चिकित्सा प्रतिपूर्ति के विकल्प चयन का अवसर दिया जाए।

13. पी. टी. ए. से नियमित हुए टीजीटी अध्यापकों को बाकी पी टी ए शिक्षकों की तरह ही 2018 से नियमितिकरण के सभी लाभ दिए जाए।  

14. यात्रा भत्ता नियमों में 30 किलोमीटर की शर्त को समाप्त करके वास्तविक दूरी अनुसार भुगतान किया जाए।

15. एस.एम. सी. अध्यापकों को विशेष राहत प्रदान करते हुए एकमुश्त नियमितकर राहत प्रदान करें।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष कपिल शणकवाण, उपाध्यक्ष आशिमा शर्मा, सचिव सुभाष शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश परमार, महिला विंग अध्यक्षा अंबिका तोमर, सचिव साक्षी चौहान, नरेंद्र चौहान सहित लगभग 40 टीजीटी आर्ट्स अध्यापक मौजूद रहे।