Shillai: प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन तथा ओरिएंटेशन प्रोग्राम में दी कॉलेज के बारे में जानकारी ddnewsportal.com

Shillai: प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन तथा ओरिएंटेशन प्रोग्राम में दी कॉलेज के बारे में जानकारी ddnewsportal.com

Shillai: प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन तथा ओरिएंटेशन प्रोग्राम में दी कॉलेज के बारे में जानकारी

गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन तथा ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियम, पुस्तकालय, कैंटीन, चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम तथा विभिन्न क्लब और सोसाइटीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप के संबोधन से हुआ। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का

महाविद्यालय में स्वागत किया तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा अन्य कर्मचारियों का विद्यार्थियों से परिचय करवाया। उन्होंने उच्चतर शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रो अजय सिंह ने कैंटीन, लाइब्रेरी, रोवर्स और रेंजर्स तथा अनुशासन के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। प्रो नरेंद्र शर्मा ने कॉलेज एडमिशन, यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन, चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम तथा विभिन्न क्लब और सोसाइटीज के बारे में जानकारी दी। प्रो कमलेश कुमार ने कैरियर गाइडेंस और काउंसलिंग तथा महाविद्यालय में होने वाली

परीक्षाओं पर प्रकाश डाला। प्रो रविंद्र शर्मा ने विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रो रंजना ने फर्स्ट एड तथा गर्ल्स कॉमन रूम, प्रो अनिल ने खेलों के महत्व तथा एंटी ड्रग विषय पर, प्रो यशपाल शर्मा ने एन एस एस तथा यूथ फेस्टिवल, प्रो संसार चंद ने साइंस पापुलराइजेशन क्लब तथा रोड सेफ्टी क्लब और प्रो मनीषा ने वाणिज्य संकाय पर विद्यार्थियों के साथ विचार विमर्श किया। इस कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के अलावा द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।