Himachal News: प्राकृतिक आपदा- यहां पूरा गांव खतरे की जद में ddnewsportal.com

Himachal News: प्राकृतिक आपदा- यहां पूरा गांव खतरे की जद में ddnewsportal.com

Himachal News: प्राकृतिक आपदा- यहां पूरा गांव खतरे की जद में

हिमाचल प्रदेश में बेरहम बारिश और भूस्खलन से चारों तरफ तबाही का मंजर है। कई जगह से नुकसान की खबरें आ रही है। जानमाल की भारी क्षति प्रदेश झेल रहा है। इसी प्राकृतिक आपदा के कारण कोटखाई तहसील की देवगढ़ पंचायत के गांव बागी में अनेकों परिवार बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं। गांव की पूरी जमीन

ही लगातार धंसती जा रही है। वैसे तो कामाक्षा व नाग देवता परिसर सहित काफी दरारें आई है परन्तु गांव में प्रेमचंद शर्मा सुपुत्र सीताराम शर्मा का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसमें लगभग 20 से 25 पच्चीस लाख का अनुमानित नुक्सान हो गया है। प्रशासन की तरफ से केवल पटवारी मौके पर है।

स्थानीय स्तर पर स्थानीय पंचायत के लोगों ने मौके पर आकर नुक्सान का जायजा लिया और प्रशासन को अवगत कराया है। परन्तु प्रशासन की तरफ से पटवारी भेजकर खानापूर्ति कर दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि भविष्य में इस तरह की क्षति से बचने के लिए साथ लगते नाले में वायरक्रेट लगनी आवश्यक है अन्यथा भविष्य में पूरा का पूरा गांव खतरें में पड़ जाएगा।