कफोटा- यहां व्यापार मंडल और समीति के सहयोग से हो रहा ये नेक काम ddnewsportal.com

कफोटा- यहां व्यापार मंडल और समीति के सहयोग से हो रहा ये नेक काम ddnewsportal.com

कफोटा- यहां व्यापार मंडल और समीति के सहयोग से हो रहा ये नेक काम 

6 जनवरी को इस शिविर मे भाग लेकर करें मानवता की सेवा।

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा में क्षेत्रीय विकास समिति व व्यापार मंडल कफोटा के सौजन्य से 6 जनवरी 2022 को सीएचसी कफोटा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समीति और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सभी युवा वर्ग से विनम्र निवेदन किया है कि इस पुण्य के काम में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रक्त दान जीवन दान है। आपका दिया रक्त किसी की जिन्दगी बचा सकता है। वो आपका अपना भी हो सकता है, आपका कोई रिश्तेदार या सगा

संबंधी हो सकता है। रक्तदान के पश्चात दानी को एक कार्ड दिया जाएगा जिसका फायदा यह है कि भविष्य में यदि आपको या आपके किसी सगे संबंधियों को रक्त की आवश्यकता पड़ती हैं तो आपको बड़े प्रतिष्ठित अस्पताल आईजीएमसी शिमला, मेडिकल कॉलेज नाहन व पीजीआई चंडीगढ़ में उस कार्ड के माध्यम से मुफ्त रक्त मुहैया करवाया जाता है। एक बार मानवता की सेवा कर तो देखो, अच्छा लगता है। कोई भी जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र :- 9805979879, 9816984307, 8894451983 पर संपर्क किया जा सकता है।