डूंगे नालूए को पछाड़ नाटी सिरमौर वालिए बना नंबर वन

डूंगे नालूए को पछाड़  नाटी सिरमौर वालिए  बना नंबर वन
'डूंगे नालूए' को पछाड़ "नाटी सिरमौर वालिए" बना नंबर वन,
मात्र दो वर्ष मे यू-ट्यूब पर उत्तर भारत मे सबसे अधिक देखे जाने वाले हिमाचली गीत ने पार किया 3 करोड़ 8 लाख व्यूअर्स का आंकड़ा।
गिरिपार के कफोटा क्षेत्र के गांव शिल्ला के युवा लोक गायक व कलाकार अजय चौहान की "नाटी सिरमौरो वालिये" ने हिमाचल ही नही बल्कि यू टयूब के माध्यम से देश विदेश मे भी धूम मचा रखी है। शिमला मे नाटी सिरमौर वालिये एल्बम का फिल्माया गया टाईटल सांग आज भी हर जुबान पर है। इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज होने के दो साल बाद से लेकर अभी तक इस गीत को अकैले यू ट्यूब पर 3 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। इस गाने को खूब शेयर भी किया जा रहा है। करीब दो साल मे 30 मिलीयन व्यूअर्स का आंकड़ा छूना एक तरह से बहुत बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है। इस एलबम ने अब देश प्रदेश मे सबसे अधिक लोकप्रिय रही डूंगे नालूए गीत को पछाड़ दिया है। तीन वर्ष मे डूंगे नालूए को यू ट्यूब पर 3 करोड़ पांच लाख व्यूअर्स देख चुके हैं लेकिन अब नाटी सिरमौर वालिए ने दो वर्ष मे ही इसका रिकार्ड तौड़ दिया है। नाटी सिरमौर वालिए को यू ट्यूब पर अभी तक 3 करोड़ आठ लाख व्यूअर्स देख चुके हैं। यह उत्तर भारत की पहला हिमाचली गीत बन गया है जिसे इतना ज्यादा देखा गया है। गिरिपार क्षेत्र के शिल्ला गांव के लाल कल्याण सिंह चौहान के पुत्र युवा लोक गायक अजय चौहान को बचपन से ही पहाड़ी गीत गाने का शौंक रहा है। वह पहले क्षेत्र मे होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भी भाग लेकर लोगों का अपनी आवाज से खूब मनोरंजन करते थे। फिर उन्होने नाटी सिरमौर वालिये वीडियो एल्बम बनाई। जिसमे शिमला मे शौध करने वाले शिल्ला गांव के ही विरेन्द्र चौहान ने उनकी मदद की। जैसे ही वीडियो यू टयूब पर अपलोड हुआ। नाटी सिरमौरो वालिये गीत ने एकदम से धूम मचा दी और अजय चौहान रातों रात स्टार बन गए। अब अजय हिमाचल के विभिन्न जिलों मे स्टेज परफॉरमेंस के लिए जातें हैं। उनकी आवाज को लोग बहुत पसंद करते हैं। पूछे जाने पर अजय चौहान ने बताया कि उन्हे खुद उम्मीद नही थी कि उनके नाटी सिरमौरो वालिये गीत को इतना पसंद किया जाएगा। अभी तक तीस मिलियन यानि 3 करोड़ से अधिक लोगों ने उनके इस गीत को देखा है और लाखों ने शैयर भी किया है। अब इस गीत ने सबसे अधिक देखे जाने वाले डूंगे नालूए गीत को भी पीछे छोड़ दिया है। जिसके लिए वह दर्शकों का आभार प्रकट करते हैं। वह बहुत जल्द अपनी नई वीडियो एलबम के साथ दर्शको के बीच होंगें।