हिमाचल- बस दुर्घटना में 23 घायल....... 25 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
हिमाचल- बस दुर्घटना में 23 घायल.......
25 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
कर्मचारियों को सारे विकल्प, 60 यूनिट बिजली फ्री, हजारों करोड़ों का निवेश, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी, 10 एसडीएम कार्यालय, भाजपा विधायक के सामने मारपीट, NHM के काले बिल्ले, हिमाचल को राष्ट्रपति पुलिस पदक, सिरमौर के निसार, शिकारी हुआ शिकार, एक और हाथी, नये मतदाता, सिरमौर मे आज 125 और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- सिरमौर- CRPF कमांडेंट निसार मोहम्मद को राष्ट्रपति पुलिस पदक।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला को राष्ट्रपति पुलिस पदक का बड़ा सम्मान मिला। यह सम्मान औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ओगली से संबंध रखने वाले सीआरपीएफ़ में बतौर कमांडेंट के पद पर तैनात निसार मोहम्मद को ग्रह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है। जिससे सिरमौर जिला मे खुशी की लहर है। जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त आईजी स्व ताज मोहम्मद के पुत्र निसार मोहम्मद को देश सेवा का जज़्बा विरासत में मिला। वर्ष 1974 में जन्मे निसार मोहम्मद ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कालाअंब से
ही प्राप्त की। जबकि नाहन के डीएवी स्कूल से दसवी करने के उपरांत दिल्ली के प्रतिष्ठित भारतीय लोक प्रशासन संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की। वर्ष 1997 में सीआरपीएफ़ में सीधे सहायक कमांडेंट के तौर पर अपना कैरियर शुरू करने वाले निसार मोहम्मद ने देश के लगभग सभी हिस्सों में कार्य किया। साथ ही आतंकवाद और नक्सल ग्रस्त इलाक़े में विशेष सेवाएं दी। इससे पहले भी उन्हें छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में बेहतरीन कार्य करने के लिए आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर में बटालियन कमांड कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कालाअंब सहित पूरे सिरमौर ज़िले में हर्ष की लहर है।
2- राष्ट्र को नई दिशा देने में सक्षम है नए मतदाता: उपायुक्त
जिला सिरमौर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नाहन के बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नए मतदाता राष्ट्र को नई दिशा देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमें धर्म, मूल वंश, जाति, समुदाय व भाषा से ऊपर उठकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों को मतदान करने का विशेष अधिकार देता है। मतदान के दौरान बुद्धिमता के प्रयोग से हम सक्षम लोगों का चयन कर देश को नई दिशा देने में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 25 जनवरी 1950 को राष्ट्रीय चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी जिस के उपलक्ष में हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सिरमौर में 7741 नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया है और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद जिला सिरमौर में मतदाताओं की संख्या 386690 हो गई है, जिसमें 201843 पुरुष मतदाता व 184847 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान निर्वाचन फॉर्म नंबर 6 के तहत 7741 लोगों को जोड़ा गया जबकि 251 लोगों के आवेदन को अस्वीकार किया गया। इसके अतिरिक्त, फॉर्म नंबर 7 के अंतर्गत जिला सिरमौर में 1478 लोगों की मृत्यु व स्थान परिवर्तन पर नाम मतदाता सूचियों से हटाया गया। राम कुमार गौतम ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अभी भी नए मतदाता, जोकि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वह समुचित फॉर्म भर कर अपना नाम दर्ज करवाने के लिए नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, जन्मतिथि का साक्ष्य तथा अपने आवास से संबंधित दस्तावेज की प्रति सहित मतदान केंद्र के अभिहित
अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला में नई मतदाता सूची में नाम दर्ज करने वाली वेदिका चौहान, आदिल, हर्ष, काजल व ध्रुव दुग्गल को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा का संदेश प्रसारित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने विभाग द्वारा जिला सिरमौर में नए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर, जिला राजस्व अधिकारी नारायण सिंह चौहान, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपीचंद डोगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी वबीएलओ उपस्थित रहे।
3- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उप मंडल अधिकारी पांवटा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित।
12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब में उप मंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवम् उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने की। इस अवसर पर उप मंडल अधिकारी द्वारा नये मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित किये गये। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि लोकतंत्र जनतंत्र एक ऐसी शासन-व्यवस्था का नाम है। जिसमें जनता के हित के लिए, जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही सारी व्यवस्था का संचालन करते हैं। चुनाव में प्रत्येक बालिग अपनी इच्छानुसार अपने मत का प्रयोग करके इच्छित व्यक्ति को जिता सकता है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग यह सोचकर चुनावों के समय मत प्रयोग नहीं करते कि हमारे एक मत के न डलने से क्या बनने-बिगड़ने वाला है, परंतु कई बार हार-जीत
का निर्णय केवल एक ही वोट पर निर्भर होता है। इसलिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि समय-समय पर अपने नाम की पुष्टि मतदाता सूची में आवश्य करें ताकि चुनाव के दौरान उनके नाम मतदाता सूची में हो। इस अवसर पर उप मंडल अधिकारी ने निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ भी दिलाई। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगीता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सहायक रजिस्ट्रीकरण निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी तथा निर्वाचन कानूनगो मदन लाल सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं, उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन रजनेश कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मतदाताओं से
अपील करते हुए कहा कि समय-समय पर अपने नाम की पुष्टि मतदाता सूची में अवश्य करें ताकि चुनाव के दौरान उनके नाम मतदाता सूची में हो और वह योग्य उम्मीदवार को चुनने में भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। मतदाता दिवस के अवसर पर एसडीएम नाहन ने मतदाता सूची में शामिल नए लोगों को फोटोयुक्त पहचान पत्र भेंट किए, जिसमें अर्शप्रीत कौर, लक्ष्य कुमार, रजनी कौर, वंशिका भारद्वाज, केशव सैनी, सचिन यादव, नवदीप, ऋषि, रिज़ा अंसारी और श्रेया शामिल रहे।
4- गणतंत्र दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब में उप मंडल स्तरीय समारोह होगा आयोजित।
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब में उप मंडल स्तरीय समारोह का आयोजन राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विवेक महाजन उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब ध्वजारोहण करेंगे। यह जानकारी
तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने देते हुए बताया कि मुख्यातिथि 26 जनवरी को प्रातः 10:40 बजे शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरान्त10:58 पर समारोह स्थल पहुंचेगे, प्रातः 11:00 बजे मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण एवम् राष्ट्रीय गान कर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। इसके उपरान्त मुख्यातिथि द्वारा सम्बोधन तथा शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा।
5- पांवटा साहिब के इन इलाकों में परसों बिजली नही।
नेशनल हाईवे 707 पर चल रहे निर्माण कार्य और विद्युत पोल और तारों की शिफ्टिंग के चलते वाई पॉइंट से लेकर गोविंदघाट बैरियर तक मरम्मत कार्य किया जाना है। जिसके चलते विश्वकर्मा और देवीनगर फीडर गुरुवार को बंद रहेगा। यह जानकारी देते हुए विद्युत बोर्ड उपमंडल बद्रीपुर के सहायक अभियंता मुकेश सिंह ने बताया कि 27 जनवरी गुरुवार को विश्वकर्मा और देवीनगर 11 केवी फीडर के बंद होने के चलते जिन इलाकों में सुबह 9:00 से
शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी, उनमें बस स्टैंड के पास के बाजार, बस अड्डा, विश्वकर्मा चौक, गोविंदघाट, कृपालशिला, शमशेरपुर, बैंक कॉलोनी, वाई पॉइंट, बांगरण चौक, नियर मंगला क्लिनिक, बाईपास वाला बाजार, एकता कॉलोनी, नियर भाटिया पैलेस, नियर पाल होटल और मोगिनंद आदि क्षेत्रों में गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान किया है।
6- सिरमौर- कुत्तों ने मार डाला तेंदुए का शावक।
जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी में कुत्तों के झुंड ने तेंदुए के एक शावक को मौत के घाट उतार दिया। मामला बीते देर शाम का है। नाहन-ददाहू सड़क मार्ग पर खादरी के समीप 5 कुत्तों ने तेंदुए के करीब एक से डेढ़ साल के शावक पर अचानक हमला कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक काफी देर हो चुकी थी और टीम के रेस्क्यू करने से पहले ही शावक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वन विभाग के वन खंड अधिकारी प्रेम पाल वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की कुत्तों के हमले से शावक की मौत हुई है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा एक कमेटी का गठन कर उसका अंतिम संस्कार किया गया। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है।
7- पांवटा के बहराल में हाथी की संदिग्ध मौत, टीम पंहुची मौके पर।
पांवटा साहिब वन परिक्षेत्र के तहत बहराल के पास कोंचवैली में एक वृद्ध हाथी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची। वन विभाग ने देहरादून स्थित वन्य प्राणी विभाग को सूचना दी जिसके बाद मंगलवार को टीम पांवटा पंहुची। वनमंडल अधिकारी पांवटा कुणाल अंग्रीश ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब और यमुना नगर की सीमा के समीप बहराल के पास कोंचवैला में एक वृद्ध हाथी
मृत पाया गया है। हाथी की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। आज देहरादून वन्य प्राणी विभाग की फोरेंसिक टीम मौके पर पंहुची और डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया। उसके बाद विधिवत शव का अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता लग पाएगा कि हाथी की मौत कैसे और किस कारण हुई है। गोर हो कि तीन-चार वर्ष पूर्व भी इसी इलाके में एक हाथी की मौत हो चुकी है। उस समय पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि गेंहू मे कीटनाशक की मात्रा अधिक होने से हाथी की मौत हुई थी।
(हिमाचल)
1- कर्मचारियों को 31 प्रतिशत डीए और 60 यूनिट तक मुफ्त बिजली: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के 52वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में पूरे उत्साह व उल्लास के साथ आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन जंगलबैरी, गृह रक्षक, एनसीसी बालिका की टुकड़ियों की सलामी ली। परेड का नेतृत्व प्रोबेशनर उप-पुलिस अधीक्षक प्रणव चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने हाल ही में राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए नया वेतनमान लागू किया है जिससे 2.25 लाख कर्मचारियों को 6000 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ श्रेणियों के नए वेतनमान में विसंगतियों को लेकर मामला उठाया गया है। उन्होंने घोषणा की कि कर्मचारियों को पहले दिए गए दो विकल्पों के अतिरिक्त तीसरा विकल्प भी दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के पेंशनरों
को पंजाब वेतनमान के अनुसार नए वेतनमान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश सरकार के 1.75 लाख पेंशनधारकों को 2000 करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान होगा। उन्होंने प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर 31 प्रतिशत मंहगांई भत्ता देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के कर्मचारियों को 500 करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और पेंशन का लाभ लेने के लिए वार्षिक आय सीमा को मौजूदा 35000 रुपये से बढ़ाकर 50000 रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उच्च वेतनमान के लिए पात्र सभी कांस्टेबलों को तुरन्त प्रभाव से उच्च वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2015 के बाद नियुक्त कांस्टेबल अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों की तर्ज पर उच्च वेतनमान के लिए पात्र होंगे।
2- 60 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, 125 यूनिट तक एक रूपये प्रति यूनिट चार्ज: सीएम
पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घोषणा की है कि प्रतिमाह 60 यूनिट विद्युत खपत पर प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं से कोई विद्युत शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे उनकी विद्युत खपत प्रति यूनिट शून्य मानी जाएगी। इसके अतिरिक्त 125 यूनिट विद्युत खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट एक रुपया विद्युत शुल्क लिया जाएगा। इससे 11 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। सरकार यह राहत प्रदान करने के लिए 60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय वहन करेगी। उन्होंने प्रदेश के किसानों को राहत प्रदान करने के लिए विद्युत शुल्क
50 पैसे से घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट करने की घोषणा की। यह लाभ अप्रैल, 2022 से प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयन्ती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों के समापन समारोह के रूप में भी मनाया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के विकास की मजबूत नींव रखने के लिए हिमाचल निर्माता और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डा. वाई.एस. परमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश की सरहदों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
3- हिमाचल की प्रतिव्यक्ति आय हुई 1.83 लाख रूपये।
प्रदेश के विकासात्मक इतिहास का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है। वर्ष 1971 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय केवल 651 रुपये थी जो आज बढ़कर 1,83,286 रुपये हो गई है। प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद वर्ष 1971 में 223 करोड़ रुपये के मुकाबले अब 1,56,522 करोड़ हो गया है। उस समय प्रदेश की साक्षरता दर 23 प्रतिशत थी जो बढ़कर 82.80 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में कृषि उत्पादन 954 मीट्रिक टन से बढ़कर 1500 मीट्रिक टन और अन्न उत्पादन 9.40 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 16.74 लाख मीट्रिक टन हो गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए नई उमंग व अभिनव विचारों के
साथ कार्य किया है। संतुलित व सर्वांगीण विकास तथा समाज के सभी वर्गों केे कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र को आत्मसात् करके वर्तमान प्रदेश सरकार ने हिमाचल को विकास की नई ऊंचाईयां प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक के अपने चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश की आर्थिकी के सुदृढ़ीकरण, वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर सृजित करने, महिला सुरक्षा और उनका सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करने, किसानों व बागवानों और समाज के पिछड़े वर्गों की समृद्धि के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास किए हैं। पिछले चार वर्षों के दौरान 3108 किलोमीटर लंबी सड़कों और 240 पुलों का निर्माण किया गया है तथा 321 गांवों को सड़क सुविधा प्रदान की गई।
4- चार वर्ष मे प्रदेश मे खोले 10 एसडीएम कार्यालय: जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 78 उप-मण्डलाधिकारी कार्यालय हैं जिनमें से 10 वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान खोले गए हैं। वर्ष 1971 में प्रदेश में 2062 ग्राम पंचायतें थीं और वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 3615 हो चुकी हैं जिनमें से 412 नई पंचायतें वर्तमान राज्य सरकार द्वारा सृजित की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पहली ही मंत्रीमण्डल की बैठक में बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने का फैसला किया। हमारी सरकार के कार्यकाल में पेंशन के लगभग दो लाख नए मामले स्वीकृत किए गए और विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना के अन्तर्गत 65 से 69 वर्ष की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन प्रदान की जा रही है। बी.पी.एल. परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना और बेसहारा महिलाओं और लड़कियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बहुत लाभादायक सिद्ध हुई हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने नई
राहें, नई मंजिलें योजना आरम्भ की है जिसके अन्तर्गत जिला कांगड़ा के बीड़-बिलिंग को पैरा-ग्लाईडिंग, शिमला जिला की चांशल घाटी को स्कीईंग, मंडी जिला की जंजैहली को ईको-टूरिज्म गंतव्यों के रूप में विकसित किया जा रहा है। मंडी जिला में लारजी और तत्तापानी तथा कांगड़ा जिला के पौंग जलाशय को जलक्रीड़ा गंतव्यों के रूप में विकसित किया जा रहा है। पर्यटकों की सुविधा के लिए मंडी में हवाई अड्डे के निर्माण और शिमला और कांगड़ा हवाई अड्डों के विस्तारीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में 207 करोड़ रुपये की लागत से धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक रज्जू मार्ग का शुभारंभ किया गया है। जिला मंडी के कांगनीधार में 183 करोड़ रुपये की लागत से भव्य शिव धाम विकसित किया जा रहा है जो लोगों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना लागू की है जिसके अन्तर्गत केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में शामिल नहीं हो पाने वाले 3.23 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। इन दोनों योजनाओं के सफल संचालन से हिमाचल को देश का प्रथम चूल्हा धुंआमुक्त राज्य घोषित किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेशवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने अभिनव जन मंच कार्यक्रम आरम्भ किया है जिसके तहत अब तक 232 जनमंच आयोजित किए गए जिनमें 52,665 शिकायतों और मांगें प्राप्त हुई है। इनमें से 93 प्रतिशत शिकायतों व समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 भी आरम्भ की गई है जिसके माध्यम से लोग घर बैठे अपनी समस्याएं आॅनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। इस हेल्पलाइन पर 3 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं जिनमें से 86 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत पांच लाख से अधिक परिवारों का पंजीकरण किया जा चुका है। इस योजना के तहत 2.17 लाख लोगों के उपचार के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की निरंतर देखभाल के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
5- ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से प्रदेश मे लाया हजारों करोड़ का निवेश।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में धर्मशाला में प्रथम ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट का आयोजन किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान 96721 करोड़ रुपयेे निवेश के 703 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिमला में पहली बार आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 13,656 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं के शिलान्यास किए। राज्य सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर मंडी में 27 दिसंबर, 2021 को आयोजित दूसरी ग्राउंड ब्रकिंग सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री ने 28,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 287 निवेश परियोजनाओं के शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान योजना आरम्भ की गई है। प्राकृतिक खेती अपनाने में हिमाचल देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि 3400 करोड़ रुपये की लागत से सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग के निर्माण से पर्यटन क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे क्योंकि इस टनल के निर्माण के बाद देश व विदेश के लाखों पर्यटक लाहौल और पांगी घाटियों में पहुंच रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने के दृष्टिगत सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में पहले केवल दो आॅक्सीजन संयंत्र थे, जबकि वर्तमान में इनकी संख्या 48 हो गई है। आज प्रदेश में हजारों वेंटिलेटरों की सुविधा उपलब्ध है, जबकि पूर्व में केवल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध
थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस वायरस के प्रसार के नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। कोविड महामारी के विरूद्ध टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को पहली व दूसरी डोज में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने में हिमाचल देश में प्रथम रहा है। उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय में पूर्ण सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों से प्राप्त सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने इस अवसर पर जिला सोलन की तीन वीर नारियों को सम्मानित किया जिनमें दिल कुमारी थापा, सावित्री देवी और निर्मला देवी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जीवन रक्षा के लिए वर्ष 2018 के प्रधानमंत्री पुलिस मेडल से पुरस्कृत हेड कांस्टेबल संदीप चंदेल को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने बाद में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया तथा इसमें गहरी रूचि दिखाई।
6- विधायक की मीटिंग मे उप प्रधान ने पीट डाला पूर्व उप प्रधान, वीडियो वायरल।
विधायक बैठक ले रहे थे कि अचानक हंगामा इस कदर बढ़ गया कि वर्तमान पंचायत उप प्रधान ने पूर्व उप प्रधान को ही पीट डाला। मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले का है इसलिए सुर्खियों में है। दरअसल, मंडी जिले में भाजपा विधायक पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान बैठक में हंगामा हो गया और फिर यह हंगामा मारपीट में बदल गया। बैठक में मौजूद लोगों ने हंगामें को खत्म करने की कोशिश की, परंतु मारपीट चलती रही और फिर आखिरकार बैठक समाप्त हो गई। मंडी जिले के सुंदरनगर के विकासखंड बल्ह की दसेहड़ा पंचायत में भाजपा विधायक इंद्र सिंह गांधी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक के दौरान ही पंचायत के वर्तमान उपप्रधान और पूर्व उपप्रधान के बीच किसी बात को
लेकर आपस में बहस शुरू हो गई। इसके बाद पंचायत के वर्तमान उपप्रधान ने पूर्व उपप्रधान को पीटना शुरू कर दिया। बैठक में मौजूद लोगों ने दोनों को रोकने की कोशिश की, परंतु उपप्रधान पूर्व उपप्रधान को पीटता रहा। विधायक गांधी भी दोनों को रोकने की काफी कोशिश करते रहे, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना को मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। घटना के कुछ ही देर बाद लोगों ने विधायक इंद्र सिंह गांधी के खिलाफ नारे भी लगाए। वहीं घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है। दोनों के बीच किस बात को लेकर बहस बाजी हुई इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
7- आईजी साऊथ रेंज हिमांशु मिश्रा को राष्ट्रपति पुलिस पदक।
हिमाचल पुलिस विभाग के 5 अधिकारी व कर्मचारी उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किए गए हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह घोषणा की है। इसके तहत आईजी साऊथ रेंज हिमांशु मिश्रा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इसी तरह एसपी लोकायुक्त रंजना चौहान, एएसपी शिमला विजय कुमार शर्मा, शिमला बालुगंज पुलिस स्टेशन के इंस्पैक्टर लक्ष्मण कुमार और सीआईडी में कार्यरत एएसआई जगदीश चंद्र को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित
किया गया है। आईजी हिमांशु मिश्रा तेजतर्रार अधिकारी केरूप में जाने जाते हैं। कई पेचीदा केसों को सुलझाने में उनका अहम योगदान रहा है। इसके साथ ही एसपी रंजना चौहान ने फर्जी डिग्री सहित अन्यों केसों की जांच के तहत बेहतरीन कार्य किया है। घोटाले के मुख्य आरोपी के खिलाफ वित्तीय जांच में उनकी अहम भूमिका रही थी। उसी आधार पर ईडी ने करोड़ों रुपए की संपत्ति को जब्त किया था। इसके साथ एएसपी विजय कुमार शर्मा भी इन्वैस्टीगेशन में माहिर हैं। विजिलैंस में रहते हुए उन्होंने कई मामलों की जांच को अमलीजामा पहनाया। बालुगंज थाने के इंस्पैक्टर लक्ष्मण कुमार और एएसआई जगदीश चंद्र भी जांच पड़ताल में माहिर हैं।
8- जब बिल्डिंग से जा टकराई HRTC बस, 23 यात्री घायल।
हिमाचल प्रदेश के दालड़ाघाट में आज एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। यहां के धुंदन में एचआरटीसी की बस बिल्डिंग से जा टकराई। इस हादसे में 23 लोग घायल हुए, जिनमें से 5 लोगों को स्वास्थ्य केंद्र अर्की रैफर किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बस चालक अमित गौतम एचआरटीसी की बस (एचपी 64ए-4157) को सोलन से चिंतपूर्णी ले जा रहा था। इस दौरान बस धुंदन में कृष्ण चंद गुप्ता की बिल्डिंग से जा टकराई। यह हादसा बस चालक
की तेज रफ्तरी व लापरवाही के कारण घटित हुआ बताया जा रहा है। इस बस में 30 यात्री सवार थे। इस हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए धुंदन के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां से 5 लोग लोगों को नाजुक हालत के चलते अर्की के स्वास्थ्य केंद्र रैफर किया गया। इस संदर्भ में दाड़लाघाट पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।
9- वेतन आयोग- हिमाचल के कर्मचारियों को 15 प्रतिशत का विकल्प, महासंघ ने जताया आभार।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के 225000 कर्मचारियों को छठे पे कमीशन में 15% का विकल्प और 3% डी ए की घोषणा की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणा का हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हार्दिक हार्दिक स्वागत किया है। महासंघ ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है कि आज पूर्ण राजत्व दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बहुत दो बड़े तोहफे हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को दिये हैं। हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारी पिछले पिछले 5 वर्षों से पे कमीशन का इंतजार कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा की अध्यक्षता में पे कमीशन बारे आभार व्यक्त करने के साथ ही इन विसंगतियों और उनसे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में हिमाचल प्रदेश सरकार से तुरंत आग्रह किया और उनके ध्यान में यह बात लाई कि किस प्रकार से हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को 15% का विकल्प और 31% डीए न देने के निर्णय का खामियाजा नए स्केल में भुगतना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि इस संबंध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय राष्ट्रीय मंत्री पवन मिश्रा और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार और प्रांत महामंत्री डॉ
मामराज पुंडीर सहित शिक्षक महासंघ की कोर टीम ने लगातार सरकार के साथ संपर्क बनाया और मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों, मुख्य सचिव, वित्त सचिव और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर लाभ हानि का सटीक विश्लेषण प्रस्तुत किया और मांग की कि सभी कर्मचारियों को पंजाब पे कमीशन द्वारा प्रदान किया गया 15% का तीसरा विकल्प दिया जाए, हिमाचल प्रदेश में नए कर्मचारियों के लिए 2 वर्ष का राइडर सिस्टम खत्म किया जाए, जिन कर्मचारियों के साथ इनिशियल स्टार्ट में भेदभाव हुआ है उस भेदभाव को खत्म किया जाए और वेतनमान पंजाब की तर्ज पर पूर्ण रूप से लागू किया जाए। साथ ही यह भी आग्रह किया कि जैसा अधिकारियों को 31% डीए दिया है वैसा ही कर्मचारियों को भी 31% दिए दिया जाए। आज हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ 51वें पूर्ण राजत्व दिवस के शुभ अवसर पर जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणा का स्वागत करता है। इस पूरी कवायद में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने अपनी डिमांड सही प्लेटफॉर्म पर तथ्यों के अनुसार रखी जिसके फलस्वरुप मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार विषय से अवगत हुए और उन्होंने विषय की
गंभीरता को समझते हुए सरकार की तरफ से कल्याणकारी कदम बढ़ाया और तुरंत अधिकारियों को छठे वेतन आयोग से होने वाली विसंगतियों को दूर करने के लिए कहा।जिसका परिणाम आज पूर्ण राजत्व दिवस के शुभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को मिला है ।हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रभारी शशि शर्मा ने कहा कि आज तक के इतिहास में इतनी बड़ी घोषणाएं पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर कभी भी नहीं की गई है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह संदेश दिया है और जता दिया है कि वह वास्तव में कर्मचारी हितैषी हैं और सभी वर्गों को साथ रखने का दम रखते हैं। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार एवं प्रांत महामंत्री मामराज पुंडीर ने इन घोषणाओं को लेकर खुशी व्यक्त की है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है और अध्यापकों और सभी कर्मचारियों को बधाई दी है।
10- NHM कर्मचारी 27 को काले बिल्ले लगाकर जतायेंगे रोश, 2 फरवरी से हड़ताल।
हिमाचल प्रदेश में नैशनल हैल्थ मिशन के कर्मचारी अब 27 जनवरी से काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए काम करेंगे। वहीं 2 फरवरी से सभी कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे। यह ऐलान एन.एच.एम. अनुबंध कर्मचारी संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के संबोधन के उपरांत किया है। हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य समिति (नैशनल हैल्थ मिशन) अनुबंध संघ के कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार को रैगुलर स्केल की मांग को पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था जिसमें स्थाई निति बनाने की अधिसूचना जारी करने की मांग रखी गई थी परन्तु हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उनकी इस मांग को लेकर कोई भी घोषणा हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा नहीं की गई। जिसको लेकर कर्मचरियों में खासी निराशा व्याप्त है और अब नाराज कर्मचारियों ने 27 जनवरी से काले बिल्ले लगा कर काम करने का निर्णय लिया है। संघ के महासचिव गुलशन कुमार ने बताया कि प्रदेश भर में लगभग
1700 कर्मचारी हैं जो विभिन्न स्वास्थ्य समितियों के अंतर्गत पिछले 23 वर्षों (1998) से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत अपनी सेवाएं दे रहे हैं परन्तु हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा न तो आज दिन तक इन कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जा सका और न ही रेगुलर पे स्केल का लाभ इन कर्मचारियों को दिया जा रहा है जिससे की इन कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है। गुलशन ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा अपने राज्य में कार्यरत एन.एच.एम. के कर्मचारियों को 01.01.2018 से रेगुलर पे स्केल का लाभ दिया जा रहा है। अनुबंध कर्मचारियों की सुध न लेना व उनकी सेवाओं को नजरंदाज करना सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, मणिपुर, छत्तीसगढ़, मिजोरम, आन्ध्र प्रदेश, राजस्थान की सरकारें स्थाई पालिसी बना चुकी हैं।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-