मुश्किलों मे विधायक....... 26 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

मुश्किलों मे विधायक.......  26 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

मुश्किलों मे विधायक.......

26 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा 

महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट, वैक्सीनेशन मे प्रदेश अव्वल, एक जिले मे 100% वैक्सीनेशन, तीन उप चुनावों पर नजर, हिल्स क्वीन बेस्ट, कांग्रेस का प्रदर्शन, महामहिम को ज्ञापन, गेट से दर्शन, रिपोर्ट मुख्यालय में, खूनी संघर्ष और ....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन। 


(हिमाचल)

1- महिला एचपीएएस अधिकारी के मामले मे महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट।

समूचे प्रदेश भर मे विधायक की एचपीएएस पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो और आरोपों के बाद से प्रदेश के सियासी गलियारे गर्म है। वहीं सरकार भी चौतरफा घिर रही है। एचएएस अफसर पत्नी से मारपीट के आरोपों में घिरे धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नैहरिया के मामले में राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है।

आयोग ने एसपी कांगड़ा से एक सप्ताह के भीतर एक्शन की रिपोर्ट तलब की है। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने कहा कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं आई, लेकिन आयोग इस मामले पर नजर रखे हुए है। उधर, आरोपों के दूसरे दिन शनिवार को विधायक नैहरिया ने पुलिस के बजाय सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया है। धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नैहरिया ने पत्नी की ओर से उन पर लगाए गए मारपीट के आरोपों पर सफाई दी है। विधायक के पीए की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप में जारी एक बयान में कहा गया है कि मामले में नैहरिया ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि विवाह के कुछ दिन बाद से ही पत्नी ने उन पर और उनके परिवार पर कई तरह से मानसिक दवाब डालना शुरू कर दिया था। जिस पर कई बार खुद विशाल नैहरिया ने समझाने और मनाने का प्रयास किया गया। एक पढ़े-लिखे, अपने पद की गरिमा को समझते हुए व सामाजिक जिम्मेदारी को जानते हुए उन्होंने इस बात को घर तक ही सीमित रखना उचित समझा व घर में ही मामले को शांत करने का भरपूर प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वह अब भी चाहते हैं कि घर की बातें घर में ही सुलझ जाएं और उसे समाजिक और राजनीतिक तूल न दिया जाए। उधर, जांच के लिए महिला अधिकारी को विधायक की पत्नी के पास बयान लेने के लिए भेजा था लेकिन उन्होंने बयान देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि अभी वह बयान देने की हालत मे नही है। संभवतः इस मामले मे अब सोमवार को एचएएस महिला अधिकारी के बयान लिये जा सकते हैं। गोर हो कि विधायक विशाल नैहरिया के खिलाफ उनकी एचएएस पत्नी ओशिन शर्मा ने बीते दिन मारपीट के आरोप लगाकर पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। विधायक विशाल नैहरिया की पत्नी ने मारपीट के बाद एक वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया में डाला। वीडियो में पत्नी मारपीट के जख्म दिखाकर विधायक पर आरोप लगाए थे।

2- वाह! लाहौल स्पिति 18+ मे प्रदेश का शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने वाला पहला जिला।

कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी कोविड वैक्सीनेशन अभियान में लाहौल स्पीति पूरे हिमाचल प्रदेश में नंबर वन रहा है। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीन का पहला टीका लगाने वाला लाहौल स्पीति हिमाचल का ऐसा पहला जिला बन गया है। जनसंख्या के लिहाज से लाहौल

स्पीति भले ही प्रदेश का सबसे छोटा जिला है, लेकिन यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के बीच कोविड वैक्सीनेशन को अंजाम देना आसान नहीं रहा। इंटरनेट की समस्या के कारण सरकार ने टीकाकरण के लिए घाटी में ऑफ लाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की है। क्षेत्रफल के लिहाज से लाहौल स्पीति हिमाचल का सबसे बड़ा जिला है। लिहाजा, ऐसे में गांव-गांव में वैक्सीनेशन अभियान चलाना चुनौतीपूर्ण रहा। 32 हजार की आबादी वाले लाहौल स्पीति में 18 साल से ऊपर के 19244 लोगों को कोविड टीकाकरण की पहली डोज लगाई गई है। डीसी पंकज राय ने कहा कि लाहौल स्पीति में 18 वर्ष से अधिक आयु के सौ फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रंजीत वैद्य ने कहा कि अब जल्द ही प्रवासी मजदूरों को भी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

3- सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा चलायेगी जनसंपर्क अभियान।

हिमाचल प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा प्रदेश मे जनसंपर्क अभियान चलायेगी। यह निर्णय धर्मशाला मे भाजपा की प्रदेश कार्ययोजना टोली की दो दिवसीय बैठक मे लिया गया। बैठक के अंतिम दिन शनिवार को कार्यकर्ताओं में प्रशिक्षण शिविरों, सम्मेलनों और जनसंपर्क अभियानों के जरिये ऊर्जा भरने का मंत्र दिया गया। बैठक में चर्चा हुई कि भाजपा ने संगठन का निचले स्तर तक विस्तार कर लिया है। अब इसके ढांचे

को मजबूत करने के अलावा कार्यकर्ताओं को और सक्रिय करने की जरूरत है। इसके लिए प्रशिक्षण शिविर और सम्मेलन होंगे। ई-प्रशिक्षण के तहत आने वाले तीन महीनों में प्रदेश, जिला व मंडल स्तर पर पार्टी के सातों मोर्चों, प्रकोष्ठों और ग्राम स्तर पर पन्ना प्रमुखों के वर्चुअली प्रशिक्षण शिविर होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अलावा अक्तूबर से लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव तक सातों मोर्चों के मंडल, जिला व प्रदेश स्तर पर और ग्राम केंद्र प्रमुखों, त्रिदेव और मंडल स्तर पर पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन होंगे। बैठक में फैसला लिया कि सरकार के चार वर्षीय कार्यकाल के पूरा होने पर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। इसमें केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। बैठक के दौरान मंडी लोकसभा और फतेहपुर, जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव के प्रभारियाें ने भी रिपोर्ट पेश की। बैठक में तय हुआ कि पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रवक्ताओं और जिला मीडिया प्रभारियों की एकदिवसीय कार्यशाला जुलाई में होगी। वहीं पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों के भी सम्मेलन होंगे। ये पंच परमेश्वर सम्मेलन पार्टी और सरकार के माध्यम से जुलाई से हर विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर होेंगे, ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं और उनकी कार्यपद्धति की जानकारी मिले। बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिला। उन्होंने बताया कि बैठक में हुई चर्चा की जानकारी निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए 30 जून को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की, पहली जुलाई से 15 जुलाई तक सभी जिलों और 15 से 30 जुलाई तक मंडलों की वर्चुअल बैठकें होंगी। 

4- कोविड टीकाकरण मे हिमाचल देश मे अव्वल।

कोविड टीकाकरण अभियान में हिमाचल प्रदेश देश भर में अव्वल रहा है। हिमाचल के आसपास कोई भी राज्य नहीं हैं। पिछले एक सप्ताह में राज्य में रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया है। प्रदेश में अब तक 49.7 फीसदी आबादी

को वैक्सीन लग चुकी है। अभी 18 साल से ज्यादा आयु वर्ग की 55 लाख की आबादी को टीका लगाया जाना है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 23 जून तक 27 लाख 44 हजार 942 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अभी तक केवल 16 फीसदी आबादी को ही वैक्सीन लगी है। देश के 24 राज्यों में हिमाचल प्रदेश पहले स्थान पर बना हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली भी नौवें स्थान पर है। यहां अभी तक 34.3 प्रतिशत आबादी को ही वैक्सीन लगी है। हिमाचल में 18 से 44 साल आयु वर्ग के 6 लाख 69 हजार 27 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है।

5- शिमला प्रदेश की बेस्ट क्लाईमेट स्मार्ट सिटी।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी हिल्स क्वीन शिमला प्रदेश की बेस्ट क्लाईमेट स्मार्ट सिटी है। यही नही पूरे देश मे शिमला ने सर्वे में 16वां रैंक हासिल किया है। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से देश भर के 125 से ज्यादा शहरों में करवाए गए क्लाइमेट स्मार्ट सिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क सर्वे में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को 16वां रैंक मिला है। प्रदेश भर में राजधानी शिमला

ने टॉप किया है। शहरी एवं आवासीय मंत्रालय की ओर से करवाए गए इस सर्वे में देश भर के 100 स्मार्ट सिटी के अलावा कई अन्य शहरों ने हिस्सा लिया था। प्रदेश से भी शिमला के अलावा धर्मशाला, पालमपुर, हमीरपुर, मंडी और सोलन जिले ने हिस्सा लिया। पांच श्रेणियों के कुल 2800 अंकों में से राजधानी शिमला ने 1387 अंक हासिल किए हैं, जो प्रदेश में सबसे बेहतर हैं। इस आधार पर राजधानी शिमला को थ्री स्टार रेटिंग मिली है। प्रदेश की दूसरी स्मार्ट सिटी धर्मशाला ने इस सर्वे में 90वां रैंक हासिल किया है। मंडी को 106वां, सोलन को 121वां, हमीरपुर को 124वां जबकि पालमपुर को 125वां रैंक मिला है। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज ने बताया कि शिमला स्मार्ट सिटी इस सर्वे में देश 16वें और प्रदेश मे पहले नंबर पर रही है।

6- धर्मशाला के विधायक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन।

विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के भाजपा विधायक विशाल नेहरिया पर उनकी HPAS पत्नी द्वारा लगाए गये मारपीट और शोषण के आरोपों के बाद ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में उतर आए हैं। शनिवार को

ब्लाॅक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कचहरी अड्डा धर्मशाला पर जमकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक विशाल नेहरिया के इस्तीफे की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जयराम सरकार में जब उनके MLA की पत्नी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विधायक की गिरफ्तारी की मांग मुख्यमंत्री से की है। धर्मशाला में शुक्रवार से भाजपा की बैठक में मुख्यमंत्री और बड़े नेता भी मौजूद हैं। गोर हो कि विधायक की पत्नी ने उनके साथ हो रहे शोषण और मारपीट को लेकर एसपी कांगड़ा से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की थी। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद पर हुए अत्याचारों के बारे में बताया था।

7- महिला कांग्रेस ने की एचएएस अधिकारी को पुलिस सुरक्षा की मांग।

हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस ने भाजपा विधायक विशाल नैहरिया को तुरंत गिरफ्तार करने के साथ उनकी पत्नी को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है। महिला कांग्रेस ने कहा कि पत्नी से दुर्व्यवहार, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के लिए विधायक को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस महासचिव और हिमाचल प्रभारी नीतू वर्मा सोईन और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि जब एक नेता अपनी पत्नी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कर सकता है तो समाज में इसका क्या संदेश जाएगा। भाजपा तुरंत कार्रवाई कर पार्टी से निलंबित करे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विधायक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा है कि इस घटना से प्रदेश एक बार फिर शर्मसार हुआ है।

8- भारतीय किसान यूनियन ने राज्य को सौंपा ज्ञापन, किसान बचाओ लोकतंत्र बचाओ की उठाई मांग।

संयुक्त किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश तथा भारतीय किसान यूनियन के सदस्य एवं पदाधिकारी राज्यपाल हिमाचल प्रदेश बंडारू दत्तात्रेय से मिले। उनके माध्यम से एक रोष पत्र भारत के राष्ट्रपति को भेजा गया है। यूनियन के प्रदेश

अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि इस पत्र के माध्यम से आज पूरे भारतवर्ष में किसानों ने हर प्रदेश के राज्यपाल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को यह एहसास कराया है कि वह इस किसान आंदोलन के प्रति केंद्र सरकार की बेरुखी पर  हस्तक्षेप करें। किसान बचाओ लोकतंत्र बचाओ की इस भावना के साथ विश्व का यह सबसे बड़ा लंबा तथा शांतिपूर्वक आंदोलन है, जो तीन काले कृषि कानून वापस होने तक किसी भी हद में वापस नहीं लिया जाएगा। इस मौके पर सीमित किसान मोर्चा तथा भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली मोर्चे से अधिकृत अनिंदर सिंह नॉटी अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश एवं प्रभारी संयुक्त किसान मोर्चा विनोद कुमार, सरदार गुरमुख सिंह अध्यक्ष जिला सोलन, गुरजीत सिंह सैनी, प्रितपाल सिंह राणा, अमरिंदर सिंह भिंडर, जसविंदर बिलिंग, विनय गोयल, निशान सिंह, लवली सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। राज्यपाल ने धैर्य पूर्वक किसानों की मांग को सुना। अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश के सेब तथा अन्य बागवानों को इस वर्ष बे मौसमी आंधी तूफान ओलावृष्टि तथा बर्फबारी से हुए नुकसान के कारण अभी तक मुआवजा ना मिलने के बारे में भी एक पृथक ज्ञापन दिया गया जिस पर राज्यपाल ने शीघ्र सरकार के माध्यम से इस पर कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

9- शूलिनी मेला- मंदिर के गेट से ही करने पड़े दो बहनों के एक साथ दर्शन।

हिमाचल प्रदेश के पिछले करीब 200 वर्ष से चली आ रही शूलिनी मेले की समृद्ध परंपरा लगातार दूसरे साल कोरोना वायरस ने तोड़ दी है। मेले के दूसरे दिन मां शूलिनी के प्राचीन पीठ्म के बाहर लोगों को रोकने के लिए पुलिस का

पहरा था। दो बहनों के एक साथ दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को मंदिर के दरवाजे पर ही रोक दिया। लोगों को मंदिर के गेट से ही दर्शन कर लौटना पड़ा। मां शूलिनी का राजा इस बार भी स्वागत नही कर पाए। राजस्थान के धारा नगरी से राजा दुर्गा सिंह ने मां शूलिनी को सोलन में स्थापित किया था। इसके बाद मां शूलिनी मेला बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है। कोविड से पूर्व दो बहनों के मिलन पर ऐतिहासिक ठोडा नृत्य, विशाल दंगल, रात्रि संध्या सहित कई खेलें होती जाती थीं। शनिवार को भी मां शूलिनी प्राचीन पीठ्म मंदिर में पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि, लोगों की आस्था को लेकर मंदिर के बाहर दानपात्र भी लगाया गया था। मंदिर के बाहर दर्शन करने वाले भक्तों को माता का प्रसाद भी बांटा गया।उधर मां शूलिनी के पुजारी पंडित रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कोरोना की वजह से मां शूलिनी मेला दूसरे साल भी सूक्ष्म रूप से मनाना पड़ा। मां शूलिनी को सोलन में स्थापित करने वाले राजस्थान में धारा नगरी के राजा दुर्गा सिंह के वंशज भी माता का स्वागत नहीं कर सके। दो बहनों की मिलने की खुशी में होने वाला ऐतिहासिक ठोडा नृत्य व दंगल भी नहीं हो पाया। रविवार को मां शूलिनी प्राचीन पीठ्म से करीब साढ़े चार बजे अपने स्थान की ओर रवाना होंगी।

10- सेंट्रल रेंज मंडी डीआईजी मधु सूदन ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी प्रारंभिक फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट।

तीन दिन पूर्व हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हिमाचल दौरे के पहले दिन एसपी गौरव सिंह, एडिशनल एसपी बृजेश सूद और पीएसओ बलवंत सिंह के बीच हुई मारपीट की घटना के संबंध में सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधु सूदन ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) को प्रारंभिक फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट के मिलने के साथ ही मुख्यालय के उच्चाधिकारियों ने इसका अध्ययन शुरू कर दिया है। पीएचक्यू के प्रवक्ता ने बताया कि रिपोर्ट के अलावा अत्यधिक संवेदनशील लोगों के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल और अन्य प्रमाणों का अध्ययन करने के बाद सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी। गोर हो कि 23 जून को भुंतर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने के दौरान गडकरी के काफिले में गाड़ियों को शामिल करने को लेकर तत्कालीन एसपी कुल्लू गौरव सिंह और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा प्रभारी बृजेश सूद के बीच बहस के बाद मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत सिंह भी शामिल थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बदनामी के बाद सरकार ने तीनों को पहले दायित्वों से हटाया और फिर गौरव व बलवंत को निलंबित कर दिया। वहीं, बृजेश को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। 


स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर मे 100 से नीचे आए कोरोना के एक्टिव केस।

सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम होने लगे है। हालांकि संक्रमण की दूसरी लहर बेहद घातक रही लेकिन अब धीरे-धीरे सिरमौर कोरोना मुक्त होने की कगार पर है। शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाके कोरोना से जंग जीत रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जिले की 259 में

से 219 पंचायतें कोरोना मुक्त हो गई है। जबकि 40 पंचायतों में अभी भी संक्रमण के मामले हैं। इनमें से पांच पंचायतें अति संवेदनशील जबकि 35 पंचायतें अति संवेदनशील श्रेणी में रखी गई हैं। सिरमौर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। अप्रैल महीने में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2000 की संख्या पार कर गया था। अप्रैल, मई में जिले में संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़े थे। रोजाना 200 से 300 पॉजिटिव केस आ रहे थे, जबकि मृत्यु दर भी बढ़ गई थी। कभी चार तो कभी सात लोगों की एक ही दिन में मृत्यु हो रही थी। अब आज के बुलेटिन के बाद जिला सिरमौर में सक्रिय मामले सिर्फ 97 रह गए हैं।

2- लोकतंत्र बचाओ कृषि बचाओ आंदोलन मे सिरमौर से भी पंहुचे किसान।

राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में किसान हर राज्य में राज भवन पर धरने /प्रदर्शन / घेराव करते हुए 26 जून 2021 को हिमाचल किसान सभा ने शिमला मे राजभवन का घेराव किया। सभा के जिला सचिव गुरविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानो के दिल्ली बार्डर पर पूरे हो रहे 7 महीने के शांतिपूर्वक आंदोलन के रूप में दुनिया में एक मिसाल के तौर पर देख रही है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में हिमाचल किसान सभा व

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के नीचे प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पूरे प्रदेश से कोविड नियमो को मानते हुए इस आह्वान को पूरा करने हेतु यह रोश रैली निकाली गई। इसमे ज़िला सिरमौर के सभी ब्लॉकों से सीमित भागीदारी रही। सिरमौर की मांगों मे अनाज मंडी पांवटा साहिब के विस्तार करने, हरियाणा व पंजाब की तरह मंडी में गेहूँ के अलावा मक्की व धान फ़सल ख़रीदने हेतू भारतीय खाद्य निगम के साथ प्रदेश की अन्य एजेंसियों जिनमे हिमफ़ेड, हिमाचल एग्रो जैसी को भी शामिल किया जाए व पंजाब हरियाणा की तरह ही आढ़त व्यवस्था हिमाचल की मंडियो में सुनिश्चित की जाए। हर ब्लॉक में फ़सल आधारित उद्योग लगाए जायें। इन माँगो को लेकर भी राज्यपाल व कृषि मंत्री सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को ज्ञापन दिये गये।

3- रेहड़ी फड़ी वालों मे बाहरी राज्यों के लोगों की बढ़ी तादात।

पांवटा साहिब बाजार मे इन दिनों रेहड़ी फड़ी वालों की एक तरह से बाहर है। इनकी संख्या इतनी बढ़ चुकी है जिसका कोई रिकार्ड शायद ही नगर परिषद के पास हो। और बड़ी बात यह है कि इनमे अधिकतर बाहरी राज्यो उत्तर प्रदेश से अधिकतर लोग बिना प्रमाण पत्र के बाजार मे घुसपैठ कर चुके हैं। इस समस्या को देखते हुए रेहड़ी मालिक युनियन के अध्यक्ष अली हसन ने एक शिकायत पत्र एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन को सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है। अली हसन का कहना है कि पांवटा बाजार ही नही बल्कि पूरा शहर आज बाहर से आए लोगों द्वारा रेहड़ी फड़ी लगाने के कारण भरा पड़ा है। बिना किसी चरित्र प्रमाण के नगर पालिका पांवटा इनकी दैनिक रसीद काटने मे व्यस्त है। जिससे लोकल लोगों का रोजगार तो खतरे मे है ही साथ ही पूरा शहर भी खतरे से खाली नही है। रेहड़ी मालिक युनियन के सभी सदस्य एसडीएम से मांग करते हैं कि बाहरी राज्य से आए व्यक्तियों जो यहां रेहड़ी फड़ी लगा रहे हैं, उन्हे वापिस अपने राज्य मे लौट जाने के आदेश दें। ताकि लोकल लोगों का रोजगार खतरे मे न पड़े और स्थानीय लोग भी चैन से रह सकें। गोर हो कि नगर परिषद हर वर्ष तहबाजारी के तहत ठेका देती थी, लेकिन ठेकेदार किसको रेहड़ी लगाने की परमिशन दे रहा है यह जानकारी नगर परिषद के पास भी शायद ही पूरी नही रहती थी। सूत्रों की मानें तो ठेकेदार युपी, उतराखण्ड से आने वाले लोगों को अपने स्तर पर रेहड़ी लगाने की परमिशन देते थे जिसके बाद नगर परिषद ने ठेका रद्द किया और अब नगर परिषद स्वयं ही इस कार्य को देख रहा है। अब नगर परिषद के पास इनमे से कितनों के चरित्र प्रमाण पत्र है और वह कितने सही है इसकी जानकारी तो वही जानें। वही एसडीएम ने शिकायत पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत को आगामी कारवाई के लिए ईओ नगर परिषद को भेज दी गई है। उधर, इस बारे नगर परिषद पांवटा साहिब के ईओ एसएस नेगी ने कहा कि नगर परिषद के पास इस समय 160 के करीब स्ट्रीट वैंडर रजिस्टर है। इनको नगर परिषद ने वैंडर प्रमाण पत्र भी जारी किये है। यह पूछे जाने पर कि शहर मे इनकी संख्या तीन सौ से अधिक बताई जा रही है और इनमे ज्यादातर बाहरी राज्यों के लोग हैं, इस पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जाएगी। 


क्राइम/एक्सीडेंट 

4- पांवटा के जंगल बने शराब माफिया के अड्डे, वन विभाग ने 17 ड्रमों मे रखी 2 हजार लीटर लाहण की नष्ट।

पांवटा साहिब के जंगल शराब माफिया के अड्डे बनते जा रहे है। वन व पुलिस विभाग कार्रवाई भी लगातार कर रहा है लेकिन माफिया गिरफ्त मे नही आते। पिछले करीब एक वर्ष मे ही लाखों लीटर कच्ची लाहण विभागों ने नष्ट कर दी

है लेकिन बाबजूद इसके माफिया बाज नही आ रहे। अब पांवटा साहिब के खारा लाइ के जंगलों में अवैध शराब माफिया द्वारा शराब बनाई जा रही थी। सूचना मिलते ही वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने 7 शराब की भट्टियां और 2050 लीटर लाहण नष्ट कर दी। डीएफओ कुनाल अंग्रीष ने बताया कि सूचना मिलते ही दो टीमों का गठन किया गया। बी.ओ सुमन्त के नेतृत्व मे वनरक्षक रणवीर, रतन, अनिल, मुद्दसिर व वनकर्मी हरिचन्द ने खारा व लाई क्षेत्र मे छापा मारकर कारवाई की व 4 भट्टियों मे रखी 1450 लीटर लाहण नष्ट किया। वहीं कुकड़ों क्षेत्र मे बी.ओ हरि सिंह के नेतृत्व मे वनरक्षक सुरजीत, वीरेंद्र, अनिता, विजय व वनकर्मी तोताराम ने कारवाई कर 3 भट्टियों मे रखी 700 लीटर लाहण व 40 लीटर कच्ची शराब नष्ट की।
हालांकि इस दौरान मौके का फायदा उठाकर शराब बनाने वाले माफिया वहां से फरार होने में कामयाब रहे। डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि शराब माफिया की कमर तोड़ने के लिए लगातार कारवाई जारी है। विभाग भविष्य में भी इस कार्रवाई को जारी रखेगा।

5- अवैध खनन पर वसूला 2.34 लाख रूपये जुर्माना।

पांवटा साहिब में वन विभाग ने माजरा के सुदोंवाला खाले में अवैध खनन कर रहे माफिया के खिलाफ कारवाई करते हुए 2.34 लाख रूपये जुर्माना बसूला। इस दौरान वन विभाग की टीम ने खनन माफियाओं की दो जेसीबी,

एक टिप्पर सहित तीन ट्रैक्टर भी जब्त कर लिए। मिली जानकारी के मुताबिक़ वन विभाग की टीम रेंजर हर्षमोहन, बीओ तपेन्द्र सिंह, दलीप, वनरक्षक चमन, संदीप व मस्तराम ने सूचना मिलने पर देर रात माजरा वन रेंज के अंतर्गत सुदोंवाला खाले में अवैध खनन पर कारवाई करते हुए खनन मे लिप्त दो जेसीबी व एक टिप्पर धर लिया। इन जेसीबी द्वारा अवैध खनन कर माल ढोया जा रहा था। वहीं गोजर क्षेत्र मे कारवाई करते हुए बीओ सचिन शर्मा, वनरक्षक कपिल, ज्योति, धनवीर, सचिन चौहान ने तीन ट्रैक्टर दबोचे। जिसके बाद भारतीय वन अधिनियम के तहत इन के खिलाफ कार्यवाई की गयी व अवैध खनन करने वालों से 2 लाख 34 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है। मामले की पुष्टि करते डीएफओ कुणाल अंग्रीष ने बताया कि वन विभाग द्वारा खनन के खिलाफ कार्यवाई जारी है। उन्होंने कहा कि वन विभाग पिछले एक महीने में खनन माफिया के खिलाफ कारवाई कर रहा है।

6- शिलाई मे ढंगार से गिरने पर युवती की मौत।

गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत धारवा में एक युवती की ढंगार से गिरने से  दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक कुमारी अंबिका पुत्री कल्याण सिंह ग्राम बड़ीधार रोज की तरह जंगल में घास काटने गई हुई थी जामली खड्ड के समीप अचानक पैर फिसलने से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों ने युवती को खड्ड से निकाला। लोगों ने बताया कि युवती की दोनों टांगो में गहरी चोट आई है तथा रीढ़ की हड्डी व सिर पर गहरी अंदरूनी चोट आई है। स्थानीय लोगों द्वारा तुरन्त 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया तथा युवती को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया गया। युवती को अंदरूनी तथा काफी गहरी चोटें आई थी जिसके कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने युवती को अस्पताल पहुँचते ही मृत घोषित कर दिया है। हल्का पटवारी एचआर मालवीय ने कहा कि बडीधार निवासी 18 वर्षीय कुमारी अंबिका पुत्री कल्याण सिंह की ढंगार से पैर फिसलने पर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 हजार की राहत राशि दी गई है तथा बाद में सरकार के माध्यम से 3 लाख 90 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। डॉ शीतल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती को काफी गंभीर चोटें आई थी जिसके कारण मौका पर ही युवती की मृत्यु हो गई  पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

7- पांवटा के बायकुंआ मे जमीनी विवाद पर चले धारदार हथियार, महिलाओं सहित पांच घायल।

पांवटा साहिब के बायकुंआ में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष हुआ। इस घटना मे एक परिवार की महिलाओं सहित कुल पांच लोग घायल हो गये हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। घायलों को तुरंत पांवटा सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में पहले से ही तनाव था। सुबह मकान का लेंटर डालने के समय दोनों गुटों में पहले बहस बाजी हुई। इसके पश्चात मामला बढ़ गया व मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान एक परिवार के पांच लोग लहूलुहान हुए जिसमे दो महिलाएं भी शामिल है। एक महिला के तो दांत भी टूट गये। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत किया। पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दोनों पक्ष को थाना में बुलाकर पूछताछ कर रही है।

8- पुलिस ने नशे पर जागरूक किये लोग।

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष पर सदर पुलिस थाना नाहन, महिला पुलिस थाना नाहन, यातायात पुलिस नाहन तथा पुलिस थाना काला

आम्ब पुलिस टीमों ने अपने-2 क्षेत्राधिकार में लोगों नशे के दुष्प्रभावों के सम्बंध में जागरूक करने के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान आयोजित किए। पुलिस द्वारा आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुये नशे जैसी सामाजिक कुरीती से दूर रहने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा लोगों को नशे के कारोबारियों को पकड़वाने के लिए पुलिस का सहयोग करने का आग्रह भी किया तथा लोगों को जागरूक किया कि DRUG FREE HIMACHAL APP के माध्यम से

कोई भी व्यक्ति नशे के बारे में शिकायत दर्ज करवा सकता है और ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाती है। इस प्रयोजन के लिए जिला सिरमौर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाये गए हैं और इस सम्बंध में पैंफ्लेट भी बांटे गए हैं।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-