Paonta Sahib: रोटरी सखी ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में ddnewsportal.com
Paonta Sahib: रोटरी सखी ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में लगाया कैंप
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पाँवटा साहिब में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर रोटरी सखी ने एक चर्चा शिविर का आयोजन किया। रोटरी पाँवटा सखी द्वारा आयोजित इस चर्चा में प्रेजिडेंट डाॅ हरलीन कौर ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारा मानसिक विकास हमारी सोंच के साथ होता है। इसलिए अच्छा सोंचे, पाॅजिटिव ख्याल अपने मन में लाएं और मोबाइल आदि का व्यर्थ में उपयोग न करें।
इसके बाद यातायात जागरूकता सत्र यातायात प्रभारी राज शर्मा द्वारा लिया गया। जिसमें बच्चों को यातायात के नियम बताए गए।
निदेशक जी एस सैनी एवं प्राचार्या गुरविंदर कौर चावला एवं शिक्षक पूरे सत्र में उपस्थित रहे। यातायात शिविर में 8वीं से 12वीं तक के बच्चे उपस्थित रहे। डॉ. हरलीन ने बताया कि क्लब स्कूलों के साथ आगे और भी सत्र आयोजित करेगा।