Sirmour: अंजुमन इस्लामिया ने की पहलगाम हमले की कड़ी भर्त्सना, केंद्र सरकार से की ये अपील... ddnewsportal.com

Sirmour: अंजुमन इस्लामिया ने की पहलगाम हमले की कड़ी भर्त्सना, केंद्र सरकार से की ये अपील... ddnewsportal.com

Sirmour: अंजुमन इस्लामिया ने की पहलगाम हमले की कड़ी भर्त्सना, केंद्र सरकार से की ये अपील...

सिरमौर जिला के नाहन मुख्यालय स्थित अंजुमन इस्लामिया ने पहलगाम में हुई जो आतंकवादियों द्वारा वारदात की गई है, इस बारे एक विशेष शोक सभा का आयोजन अंजुमन इस्लामिया के कार्यालय में किया गया। सभा में सभी उपस्थित समाज ने इस

आतंकवाद की घोर निंदा की है और केंद्र सरकार से अपील की है कि जिसने भी बेकसूर 26 हिन्दुस्तानियों की हत्या की है, उनको किसी भी तरह से ढूंढ निकाला जाए और सजाए मौत की सजा दी जाए। समस्त मुस्लिम समाज ने मरने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उपस्थित सभा में विशेष तौर पर अंजुमन

इस्लामिया के सदस्य महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हुए जिन्होंने मोमबत्ती जला कर मरने वालों के प्रति अपना शोक प्रकट किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान सलीम, पूर्व अध्यक्ष मुबारक अली, इमरान खान, आदिल, जब्बार खान, लियाकत, नसीम, सलीम, नासिर मीर, इम्तियाज मिर्ज़ा, सैफ अली, मोबिन, सलामत खान, समीर, आबाद खान, अर्श अहमद, आकिब खान, अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष बॉबी अहमद आदि मौजूद रहे।