HP Teachers Strike News: शिक्षकों को निलंबित करना दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार को करनी चाहिए वार्ता: डाॅ पुंडीर ddnewsportal.com

HP Teachers Strike News: शिक्षकों को निलंबित करना दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार को करनी चाहिए वार्ता: डाॅ पुंडीर
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ के साथियों को निलंबित करना दुर्भाग्य पूर्ण बताया है। जारी प्रेस बयान में डॉ मामराज पुंडीर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्राथमिक संघ के जिन शिक्षकों को प्रदेश सरकार ने निलंबित किया है उन्हें बहाल किया जाये। अखिल भारतीय राष्ट्रीय
शैक्षिक महासंघ ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से पुरज़ोर माँग की है कि जिन शिक्षकों का सरकार ने निलंबित किया है उन्हें बहाल किया जाये तथा शिक्षकों को वार्तालाप हेतु बुलाकर उनकी मांगो पर सकारात्मक चर्चा कर उसका निवारण करना चाहिए। सरकार द्वारा शिक्षक साथियो का निलंबन उनके लोकतान्त्रिक अधिकारों का हनन है उसे तुरंत प्रभाव से वापिस ले लेना चाहिए।
■ भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19: स्वतंत्रता का अधिकार
यह भाषण, अभिव्यक्ति, संगठन, और आंदोलन की स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्ण अधिकार प्रदान करता है। ये मौलिक अधिकारों के हनन का फरमान है। डॉ मामराज पुंडीर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश का शिक्षक वर्ग इन शिक्षक साथियों के साथ है। हिमाचल प्रदेश में काम करने वाले शिक्षक सरकार के फैसलों से हैरान है।
आंदोलनकारी लोगो का साथ देने वाले लोग आज सत्ता में है और अपने हकों की आवाज उठाने वाले शिक्षक साथियों को निलंबित कर दिया है। प्रदेश के कर्मचारियों के हकों को छीनने वाले कुछ चाटुकार स्वम्भु कर्मचारी है जो सरकार को गुमराह कर रहे है।
आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने शिक्षा निदेशालय में क्रमिक अनशन पर बैठे प्राथमिक शिक्षक संघ के साथियों से मुलाक़ात की तथा उनकी मांगो पर चर्चा हुई।