Sirmour: भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर श्रीरेणुका जी में होगा भव्य आयोजन, होंगे ये कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Sirmour: भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर श्रीरेणुका जी में होगा भव्य आयोजन, होंगे ये कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Sirmour: भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर श्रीरेणुका जी में होगा भव्य आयोजन, होंगे ये कार्यक्रम...

जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी तीर्थ में भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के कार्यक्रम बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए स्थानीय कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि इस मौके पर 29 अप्रैल 2025 मंगलवार को भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा प्रारंभ 4 बजे सांय कार्यालय तहसील ददाहु प्रांगण से श्री रेणुका जी तीर्थ

तक निकाली जाएगी। उसके बाद प्राचीन मंदिर भगवान श्री परशुराम जी के प्रांगण में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित होंगे। 30 अप्रैल बुधवार को भगवान श्री परशुराम जी पालकी द्वारा श्री रेणुका जी झील की

परिक्रमा प्रातः 6 बजे करेंगे। हवन यज्ञ-प्रांगण प्राचीन मंदिर भगवान श्री परशुराम जी प्रातः 9:30 बजे होगा, जिसमें मुख्य याज्ञिक स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष हि. प्र. विधानसभा एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड विनय कुमार होंगे। 


प्रसाद वितरण के बाद उसी शाम प्राचीन मंदिर भगवान श्री परशुराम जी के प्रांगण में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक। 1 मई 2025 गुरुवार को प्रात: 10 बजे देव पालकियों की विदाई के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।