शिलाई: Asian Games कबड्डी गोल्ड मेडलिस्ट गिरिपार की बेटियों का होगा भव्य सम्मान, शनिवार 11 बजे शिलाई... ddnewsportal.com
शिलाई: Asian Games कबड्डी गोल्ड मेडलिस्ट गिरिपार की बेटियों का होगा भव्य सम्मान, शनिवार 11 बजे शिलाई...
हाल ही में सम्पन्न हुई एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए महिला कबड्डी में गोल्ड मेडल जीत कर लाने वाली गिरिपार क्षेत्र की भारतीय टीम की कप्तान सहित तीन सदस्यों का उनके पैतृक क्षेत्र शिलाई में भव्य सम्मान होगा। इस बात बाबत कबड्डी संघ सिरमौर ने सारी रूप-रेखा तैयार कर ली है। जिला सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव ग्यार सिंह नेगी ने बताया कि सभी क्षेत्र वासियो को सहर्ष सूचित किया जाता हैं कि सिरमौर कबड्डी संघ, चुड़ैश्वर सेवा समिति शिलाई, हिमालयन युथ स्पोर्ट्स & कल्चरल क्लब शिलाई, व्यापार मण्डल शिलाई द्वारा 19वीं एशियन गेम्स 2023 चीन से महिला कबड्डी में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली
शिलाई क्षेत्र की शान व सम्मान भारतीय महिला टीम की कप्तान रितु नेगी, आल राउंड बेस्ट खिलाडी पुष्पा राणा तथा रेडर सुषमा शर्मा को कल यानि शनिवार 14 अक्तूबर को शिलाई के विश्राम गृह में भव्यता के साथ सम्मानित किया जा रहा हैं। इन बेटियों ने सम्पूर्ण क्षेत्र सहित हिमाचल व भारत वासियो को गौरवान्वित किया हैं। इसलिए सिरमौर कबड्डी संघ शिलाई क्षेत्र के समस्त सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर इन खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा हैं। जिसमे क्षेत्र के सभी लोगो को आमंत्रित किया जा रहा हैं। अतः शिलाई क्षेत्र के सभी सामाजिक, धार्मिक, खेल संगठनों, खिलाड़ियों, नवयुवक मण्डलो, महिला मण्डलो व खेल प्रेमियों और विशेषकर कबड्डी संघ के समस्त सदस्यों से अपील की जाती हैं कि कल 14 अक्तूबर को ठीक 11:00 बजे इस सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बने।