Paonta Sahib: बद्रीपुर पंचायत के मतदाताओं ने दिखाई मतदान के लिए विशेष रुचि ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बद्रीपुर पंचायत के मतदाताओं ने दिखाई मतदान के लिए विशेष रुचि  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बद्रीपुर पंचायत के मतदाताओं ने दिखाई मतदान के लिए विशेष रुचि

पाँवटा साहिब उपमण्डल में निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत साहिब उप मंडल निर्वाचन टीम ने बद्रीपुर पंचायत के मतदाताओं को आगामी लोकसभा के चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में पंचायत के लगभग 60

मतदाताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जोगिंदर शर्मा ने स्वीप का परिचय देते हुए मतदान पर स्वरचित कविता सुनाकर  किया। उसके बाद स्वीप के नोडल ऑफिसर धनवीर चौहान ने मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 85 से अधिक आयु वाले तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने घर पर ही मतदान के लिए विशेष

व्यवस्था की है।जिला सिरमौर निर्वाचन आईकॉन जीवन जोशी ने मत का महत्व बताते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक-एक वोट की कीमत है। उन्होंने बताया कि हमारा एक-एक मत भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बनता है, जो हमारे लिए गर्व का विषय है। इस कार्यक्रम पर नए मतदाताओं के साथ पुराने मतदाताओं ने भी सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने का पूरा उत्साह दिखाया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बद्रीपुर के प्रधान राजवीर सिंह राजा, उप प्रधान शुभम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी अनीता देवी, बी एल ओ कुमारी मीरा शर्मा, प्रेमलता, राजरानी एवं अन्य ग्राम वासियों के साथ रामलाल, चतर सिंह, रुखसाना,जोगिंदर शर्मा, धनवीर चौहान और जीवन जोशी आदि मौजूद रहे।