Bhushan Jewellers News: भूषण ज्वेलर्स के लक्की ड्राॅ में निकली गाडियाँ-स्कूटी, पढ़ें किसकी खुली किस्मत... ddnewsportal.com

Bhushan Jewellers News: भूषण ज्वेलर्स के लक्की ड्राॅ में निकली गाडियाँ-स्कूटी, पढ़ें किसकी खुली किस्मत... ddnewsportal.com

Bhushan Jewellers News: भूषण ज्वेलर्स के लक्की ड्राॅ में निकली गाडियाँ-स्कूटी, पढ़ें किसकी खुली किस्मत...

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला मुख्यालय के मालरोड़ में प्रदेश के प्रसिद्ध भूषण ज्वेलर्स ने खुशियों भरी दिवाली स्कीम का लकी ड्रा निकाला। इस दौरान भूषण ज्वेलर्स के ब्रांड एंबेस्टर नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने लोगों को खूब नचाया। इस लकी ड्रा कार्यक्रम में मालरोड पर खूब भीड़ उमड़ी।


इस अवसर पर तीन भाग्यशाली विजेताओं सोलन के बॉबी शर्मा, पांजो गांव सोलन की हेमलता और ऑफिसर कॉलोनी सोलन की मधु भारद्वाज के नाम टाटा टियागो कार रही। इसी कड़ी में रबौण की सरिता, सपरून के माधव, कंडाघाट के रोमी, चौपाल के पुनीत, परवाणू से इशा जसवाल को इनाम में एक एक स्कूटी निकली।


ज्वेलर्स के एमडी विनय गुप्ता, संजीव गुप्ता और राजीव गुप्ता ने बताया कि त्योहारों के दौरान खुशियों भरी दिवाली स्कीम को लॉन्च किया गया था। यह स्कीम 29 दिसंबर तक चली। इसमें 10 हजार की खरीदारी करने पर कूपन दिया गया था। रविवार को इस स्कीम का समापन कर दिया और लकी ड्रा निकाल दिए गए हैं। इस मौके पर एडीसी अजय कुमार यादव, एसडीएम डॉ. पूनम बंसल, नगर निगम आयुक्त एकता काप्टा, एएसपी सोलन राजकुमार और डीएसपी अशोक चौहान भी मौजूद रहे।