HP Weather Update: नये वर्ष में बर्फबारी के होंगे दीदार, अब इस दिन से मौसम बिगड़ने के आसार... ddnewsportal.com
HP Weather Update: नये वर्ष में बर्फबारी के होंगे दीदार, अब इस दिन से मौसम बिगड़ने के आसार...
हिमाचल प्रदेश में नये साल में फिर से बर्फबारी के दीदार होंगे। नया वर्ष मनाने हिमाचल की वादियों में पंहुचे पर्यटकों के लिए अच्छी खबर आ रही है। राज्य में आगामी दो जनवरी को मौसम में बदलाव की आशंका है। इसके बाद लगातार बर्फबारी का दौर शुरू
होगा। मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है और इसे देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है। जानकारी के मुताबिक दो जनवरी को ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होगी जबकि इसके तीन जनवरी से बर्फबारी के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में सीजन में तीसरी बार बर्फबारी के आसार बने हैं। प्रदेश भर में बर्फबारी और बारिश की वजह से किसानों और बागबानों ने राहत की सांस ली है। शिमला, कुल्लू, भरमौर और पांगी क्षेत्रों में सेब के जीरो आवर पूरे हो रहे हैं। जबकि मैदानी इलाके ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर समेत अन्य जगहों पर गेहूं की फसल बिजाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी मिल गया है।