Sirmour: 2000 करोड़ रूपए के बल्क ड्रग पार्क को लेकर सिरमौर में हर्षवर्धन चौहान ने कही ये बड़ी बात ddnewsportal.com

Sirmour: 2000 करोड़ रूपए के बल्क ड्रग पार्क को लेकर सिरमौर में हर्षवर्धन चौहान ने कही ये बड़ी बात
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली में लगभग 2000 करोड रुपए की लागत से निर्माणाधीन बल्क ड्रग पार्क को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क अगले तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। वह सोमवार को पांवटा साहिब के सतीवाला में ब्रांड न्यू फार्मा लैबोरेट फार्मास्यूटिकल इंडिया लिमिटेड का उद्घाटन करने के उपरांत उद्योगपतियों को संबोधित कर रहा थे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में प्रदेश सरकार सभी प्रकार की मूलभूत एवं ढांचागत सुविधाओं का सृजन कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्क में तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली तथा उद्योग के लिए भूमि सरकार प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क हमारी सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट होगा जो सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस होगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में कच्चा माल भी तैयार किया जाएगा जो दूसरे देशों से आयात किया जाता है। उन्होंने उद्योगपतियों को एपीआई में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश फार्मा उद्योग के क्षेत्र में भारतवर्ष में अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुका है और हमारी सरकार उद्योगों को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सोलन जिला के नालागढ़ में मेडिसिन डिवाइस पार्क की स्थापना की जा रही है। 300 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाला यह पार्क देश में अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा। इस पार्क में बड़ी-बड़ी इकाइयों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए मंत्री ने उद्योगपतियों को अपने प्रस्ताव भेजने के लिए आमंत्रित किया।