मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिया पांचों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम का जायजा ddnewsportal.com
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिया पांचों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम का जायजा
तीन दिन के सिरमौर प्रवास पर पंहुचे मनीष गर्ग ने जांची सुरक्षा व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने गत दिवस देर रात्रि को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए किये गए इंतजामों का निरीक्षण किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम, पांवटा साहिब चुनाव क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी विवेक महाजन तथा निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी, सिरमौर राम कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला सिरमौर के अपने तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान पांचों विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित स्ट्रांग रूम तथा वी.वी.पैट. मशीनों के रख-रखाव एवं सुरक्षा के लिए किये गए इंतजामों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवम्बर को हुए मतदान की ईवीएम और वी.वी.पैट मशीनों को 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।