Paonta Sahib: भारत विकास परिषद ने स्कूल के बच्चों को उपहार में दिए जूते, तो बच्चे बोले थैंक यू सर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत विकास परिषद ने स्कूल के बच्चों को उपहार में दिए जूते, तो बच्चे बोले थैंक यू सर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत विकास परिषद ने स्कूल के बच्चों को उपहार में दिए जूते, तो बच्चे बोले थैंक यू सर

भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब ने बहराल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहराल द्वितीय के सभी बच्चों को स्कूल वेशभूषा वाले जूते उपहार में दिये। जूतों को उपहार में पाकर नन्हे बच्चों के चेहरे खिल उठे और जोर से थैंक यू बोलने लगे। इस अवसर पर भारत विकास परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष अनिल सैनी ने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करके बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों को अपने माता-पिता और गुरुओं की आज्ञा का पालन करना चाहिए। उन्होंने बच्चों से पूछा कि बड़ा होकर क्या बनना चाहते हैं, तो किसी ने पुलिस, किसी ने डॉक्टर और किसी ने अध्यापक बताया।


वीना गौड़ ने सभी उपस्थित बच्चों को अल्पाहार के रूप में केले वितरित किये। भारत विकास परिषद पांवटा साहिब के महासचिव नीरज उदवानी ने भी बच्चों को समझाते हुए कहा कि हम आपसे आशा करते हैं कि आप अपने माता-पिता और अपने पांवटा साहिब का नाम रोशन करें। इस अवसर पर बहराल विद्यालय के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने पठन-पाठन के सहज तरीके पर प्रकाश डाला। विद्यालय की अध्यापिका नीलम शर्मा ने उपहार एवं अल्पाहार के लिए परिषद के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनिल सैनी, नीरज उदवानी, प्रमोद गौड़, वीना गौड़, जीवन प्रकाश जोशी, नीलम शर्मा वीरेंद्र शर्मा मध्यान भोजन कर्मी और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।