Sirmour Latest News: धार्मिक स्थल चूड़धार यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी... ddnewsportal.com

Sirmour Latest News: धार्मिक स्थल चूड़धार यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी...  ddnewsportal.com

Sirmour Latest News: धार्मिक स्थल चूड़धार यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी

इस तारीख तक नही कर पायेंगे यात्रा, उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई...

उत्तर भारत क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिरमौर और शिमला की चोटी पर स्थित चूड़ेश्वर महादेव मंदिर की यात्रा को लेकर प्रशासन

की एडवाइजरी जारी हुई है। अध्यक्ष चूड़धार मन्दिर प्रबंधन कमेटी एंव कार्यालय उप-मण्डलाधिकारी (ना.), चौपाल, जिला शिमला ने सोमवार को जारी नोटिस के तहत कहा है कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि चूड़धार में दिनांक 18 मार्च से लगातार हिमपात हो रहा है जिस कारण चूड़धार जाने वाले सभी रास्ते

अवरुद्ध हो गए है तथा यात्रा करना जोखिम भरा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार माह मार्च व अप्रैल के पहले सप्ताह तक लगातार बारिश व हिमपात होना बताया गया है।
अतः श्रद्धालु से निवेदन है कि आगामी आदेश तक चूड़धार न

जाए। आदेश की अवेहलना करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नोटिस की प्रतियाँ सूचना के लिए उपायुक्त शिमला, उप-मण्डलाधिकारी (ना.) संगड़ाह, जिला सिरमौर व उप-मण्डलाधिकारी कुपवी, जिला शिमला को भेज कर निवेदन किया

गया है कि नौहराधार व कुपवी से जाने वाले श्रद्धालुओं को रोकने बारे उचित प्रयास करें। वहीं, उप-मण्डल पुलिस अधिकारी, चौपाल जिला शिमला को इस आशय के साथ प्रेषित है कि सरांह, कुपवी व मण्डाह से जाने वाले श्रद्धालुओं को रोकने हेतु पुलिस बल तैनात करें।