Himachal News: सामने आई विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च की रिपोर्ट ddnewsportal.com
Himachal News: सामने आई विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च की रिपोर्ट
सीएम सुक्खू ने खर्च की सबसे कम राशि, सबसे अधिक खर्च में चौपाल के विधायक का नाम, पूर्व सीएम जयराम ने खर्चे...
हिमाचल प्रदेश में करीब 5-6 माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के खर्च की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा चुनाव में सबसे कम 11.25 लाख रुपये और चौपाल से भाजपा विधायक बलबीर सिंह शर्मा ने सबसे अधिक 36.92 लाख रुपये खर्च किए। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और हिमाचल इलेक्शन वाच की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
सुक्खू ने नवंबर 2022 के विधानसभा चुनाव में नादौन विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। चुनावी सुधार के क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसी ने सरकारी आंकड़ों के हवाले से बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव में 35.34 लाख रुपये खर्च किए। संगठन ने राज्य के 68 विधायकों में से 66 द्वारा राज्य चुनाव कार्यालय को सौंपे गए खर्च के ब्योरे का विश्लेषण किया है।
हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वाच के राज्य समन्वयक ओ. वी. भुरतिया ने बताया कि विश्लेषण के समय तक भाजपा के दो विधायकों, जसवान प्रागपुर से बिक्रम सिंह और दारांग से पूरण चंद के आंकड़े अपलोड नहीं हुए थे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये तक है। रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने 36.36 लाख रुपये खर्च किए। राज्य के चुनावों में उम्मीदवारों का औसत खर्च अधिकतम अनुमन्य सीमा का 62 प्रतिशत, अर्थात 24.88 लाख रुपये रहा। वहीं, 15 विधायकों ने 50 प्रतिशत से भी कम खर्च किया।