किसान नेता पर स्याही गिराना कायराना हरकत- नाॅटी ddnewsportal.com

किसान नेता पर स्याही गिराना कायराना हरकत- नाॅटी ddnewsportal.com
फाइल फोटो: अनिन्द्र सिंह नौटी, प्रदेश अध्यक्ष, बीकेयू हिमाचल।

किसान नेता पर स्याही गिराना कायराना हरकत 

भाकियू हिमाचल अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी बोले; भाजपा को भुगतने होंगे नतीजे, उठाई ये मांग...

भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा है कि देश के सबसे बड़े किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी समर्थित लोगों द्वारा स्याही गिराना एक ही कायराना हरकत है। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में नाॅटी सहित जसविंदर बिलिंग ब्लॉक अध्यक्ष पांवटा साहिब चरणजीत जैलदार प्रदेश उपाध्यक्ष, गुरजीत नंबरदार सुरमूख सिंह सोलन, बृजेश शर्मा ऊना, खूबराम

नेगी मंडी, हरिराम शास्त्री सिरमौर आदि ने कहा कि वह व्यक्ति जो 13 महीने पूरी केंद्र की सरकार के सामने डटा रहा और कृषि कानूनों को वापिस करवा कर ही माना, ऐसे किसान नेता इन घटिया हरकतों से घबराने वाले नहीं हैं। कर्नाटक सरकार द्वारा टिकैत को पहले से सुरक्षा ना देना ये दर्शाता है की इसमें सरकार की ही मिलीभगत है। पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी को इसके नतीजे भुगतने होंगे तथा हिमाचल प्रदेश में भी इसको लेकर हिमाचल के किसानों और भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है। बीकेयू हिमाचल राकेश टिकैत को जल्द जेड प्लस सिक्योरिटी देने की मांग करती है।