HP Police News: DGP अशोक तिवारी के जिलों के एसपी को कड़े निर्देश, डीएसपी-एसएचओ की भी जिम्मेदारी तय ddnewsportal.com

HP Police News: DGP अशोक तिवारी के जिलों के एसपी को कड़े निर्देश, डीएसपी-एसएचओ की भी जिम्मेदारी तय ddnewsportal.com

HP Police News: DGP अशोक तिवारी के जिलों के एसपी को कड़े निर्देश, डीएसपी-एसएचओ की भी जिम्मेदारी तय

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक तिवारी ने सभी जिलों के SP, SDPO और SHO को कड़े शब्दों में निर्देश जारी किए हैं, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिला पुलिसिंग ही राज्य पुलिस की वास्तविक ताकत है, और इस ताकत को मजबूत रखना प्रत्येक एसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी की सीधी जिम्मेदारी है।

डीजीपी ने जोर देते हुए कहा कि यदि जिला पुलिसिंग कमजोर दिखती है, तो इसका पूरा दायित्व संबंधित एसपी और उनकी टीम का होगा—और इसकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी संबंधित पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सुपरवाइजरी ऑफिसरो की होगी।

मुख्य निर्देश: 

1. जनता के प्रति सम्मानपूर्ण व्यवहार- 

हर नागरिक के साथ विनम्र, पेशेवर और संवेदनशील व्यवहार—यह जिला पुलिसिंग का पहला मानक है। एसपी, एसडीपीओ एवं SHO स्वयं भी इसका उदाहरण बनें।

2. ERSS–112 कॉल पर त्वरित और जवाबदेह प्रतिक्रिया- 

हर कॉल, चाहे वह किसी की भी हो, कैसी भी हो, का समयबद्ध निपटारा और एक्शन की पूरी रिपोर्ट—कोई देरी, कोई चूक स्वीकार्य नहीं।

3. ज़मीन पर दिखने वाला नेतृत्व- 

एसपी, एसडीपीओ और SHO कार्यालय की कुर्सी से नहीं, फील्ड में उतरकर नेतृत्व करेंगे—निरीक्षण, पर्यवेक्षण, जनसंवाद और पुलिस प्रतिक्रिया की सतत निगरानी।

डीजीपी तिवारी ने कहा कि हिमाचल के लोग अनुशासित, विश्वसनीय और सक्रिय पुलिसिंग की अपेक्षा रखते हैं, और एसपी इस अपेक्षा के सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं। उन्होंने दो टूक कहा:

“जिला पुलिसिंग की पूरी और अंतिम जवाबदेही SP पर है—न कोई बहाना, न कोई ढील।”

हिमाचल पुलिस की प्रतिबद्धता:

✔️ जवाबदेही
✔️ पेशेवर कार्यशैली
✔️ त्वरित प्रतिक्रिया
✔️ फील्ड-आधारित नेतृत्व
✔️ नागरिकों के प्रति विनम्रता तथ पूर्ण सम्मान का व्यवहार 

राज्य के हर जिले, उपमंडल, पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अब बेहतर, मजबूत, विनम्र और जिम्मेदार पुलिसिंग सुनिश्चित की जाएगी।