शिलाई: एड्स अवेयरनेस कैंपेन के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन ddnewsportal.com

शिलाई: एड्स अवेयरनेस कैंपेन के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन ddnewsportal.com

शिलाई: एड्स अवेयरनेस कैंपेन के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन

रेड रिबन क्लब तथा एनसीसी यूनिट राजकीय महाविद्यालय शिलाई द्वारा एड्स अवेयरनेस कैंपेन के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रांगण से हुआ, जहाँ प्राचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में रेड रिबन क्लब की

संयोजक प्रो. सुजाता खमन तथा एनसीसी  एसोसिएट ऑफिसर प्रोफेसर रामलाल ठाकुर  के नेतृत्व में करीबन 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली के दौरान छात्रों ने हाथों में पोस्टर, और स्लोगन लिए हुए थे, जिनमें एड्स जागरूकता से जुड़े संदेश अंकित थे, जैसे "एड्स से बचाव ही सुरक्षा है, "HIV से लड़ें, डर से नहीं" "सेफ लाइफ, सेफ फ्यूचर"। एनसीसी कैडेट्स ने भी समाज में जागरूकता फैलाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम को सफल

बनाया।अंत में रेड रिबन क्लब ने सभी प्रतिभागियों और एनसीसी यूनिट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में जागरूकता बढ़ाने और समाज को स्वस्थ दिशा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।