Paonta Sahib: छछेती विद्यालय में रही वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम, रूपाली और नितेश सर्वश्रेष्ठ... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: छछेती विद्यालय में रही वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम, रूपाली और नितेश सर्वश्रेष्ठ...
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, छछेती में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंशुल गोयल अध्यक्ष रोटरी क्लब पांवटा साहिब एवं निदेशक पोंटिका एरोटिक लिमिटेड एवं चारुल गोयल निदेशक किड्स पैराडाइज स्कूल पांवटा साहिब शामिल हुए। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अजय शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य, रमेश चंद प्रधान, ग्राम पंचायत छछेती, प्रेमपाल ठाकुर पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत छछेती एवं विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति सुपरिंटेंडेंट ग्रेड 1 शिक्षा विभाग ने भागीदारी सुनिश्चित की।

मुख्य अतिथि अंशुल गोयल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें पांच अमूल्य मंत्रो को जीवन में धारण करने का आह्वान किया, जिसमें ईमानदारी, कठिन परिश्रम, लग्न एवं निष्ठा, बड़ों का आदर- सम्मान के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने सभी अध्यापकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने शिक्षा के क्षेत्र में खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों, वैज्ञानिक गतिविधियों एवं विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसी अवसर पर उन्होंने विद्यालय के लिए दो हॉट एंड कूल वाटर कूलर, छात्राओ के लिए सेनेटरी वेंडिंग मशीन, विद्यालय के कक्षा प्रथम से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए जूतों की जोड़ी की व्यवस्था तथा चयनित खिलाड़ियों के लिए ट्रैकसूट उपलब्ध करवाने की घोषणा की, वही कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में प्रथम 10 में स्थान अंकित करने पर प्रत्येक विद्यार्थी को 5100- 5100 रुपए की सोम चमन छात्रवृत्ति प्रदान करने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अजय शर्मा ने भी अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति एवं प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की तथा बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर लग्न एवं कठिन परिश्रम के द्वारा आगे बढ़ने का मंत्र प्रदान किया। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेमपाल ठाकुर पूर्व प्रधान छछेती जो की इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे, ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा किया तथा विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान स्वरूप RS.21000/- का सहयोग देने की घोषणा की।
विशिष्ट तिथि के रूप में विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति सुप्रीम ग्रेड 1 जो कि इस विद्यालय के पूर्व छात्र भी रहे हैं ने सभी विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान करने के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जिसके लिए उनका विशेष धन्यवाद प्रकट किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रविंद्र सिंह अधीक्षक शिक्षा विभाग ने भी अपनी जोरदार उपस्थिति से सभी को प्रेरित किया। वहीं पूर्व में रहे वानी विलास भट्ट, मुख्य अध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय ज्वालापुर ने भी कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति दर्ज की। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उपस्थित अभिभावकों एवं स्थानीय गण-माननीय लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी से व्यक्तिगत एवं आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर विद्यालय के के विकास में अपना योगदान समर्पित किया ।

रूपाली कक्षा 12वीं की छात्रा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा एवं नितेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ छात्र के खिताब से नवाजा गया एवं सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । खेल एवं अन्य गतिविधियों के क्षेत्र में जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर अपनी काबिलियत का परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसे सभी दर्शकों ने खूब सराहा। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा *ऑपरेशन सिंदूर* की प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया, वहीं नाटी की शानदार प्रस्तुति ने मुख्य अतिथि,अन्य अतिथियां एवं परिजनों को भी नाटी में शामिल होने के लिए मजबूर कर दिया। नशा निवारण पर एक सुंदर नाटक प्रस्तुति के साथ-साथ प्राइमरी एवं अन्य विद्यार्थियों की खूबसूरत नृत्य प्रस्तुतियां ने दर्शकों का मन मोह लिया ।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्थानीय पंचायत एवं घाटी धार क्षेत्र के गणमान्य लोग सम्मानित अभिभावक एवं सुमन कुमार प्रवक्ता, रीता देवी,बीना, अरुण कुमार, विजेंद्र ठाकुर, लायक राम, धरमवीर सिंह, संजय कुमार शर्मा, रेनू देवी, एवं मोनिका ठाकुर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव सहित राष्ट्रगान की प्रस्तुति द्वारा संपन्न हुआ।

