सिरमौर- गेंहू की आमद न होने पर बंद करने जा रहे एफसीआई के खरीद केंद्र ddnewsportal.com
सिरमौर- एक-दो दिन में खरीद केंद्र में गेंहू ले आएं किसान
मंडी समीति चेयरमैन रामेश्वर शर्मा बोले; आमद न होने पर बंद करने जा रहे एफसीआई के खरीद केंद्र, जानियें अभी तक कितनी गेंहू बेच गये किसान...
कृषि उपज मण्डी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने सिरमौर जिला के किसानों से आग्रह किया है कि यदि कोई किसान अपनी गेंहू नही बेच पाया है तो वह जिला के तीन गेंहू खरीद केंद्रों मे एक दो दिन के भीतर अपनी गेंहू ले आएं। उसके बाद केंद्र बंद भी किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में इस बार एफसीआई के तीन खरीद केंद्र स्थापित किये गये हैं जिनमे पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना और नाहन के धोलाकुंआ और कालाअंब मे स्थित है। अभी तक जितने किसानों के टोकन आए थे सभी की
गेंहू खरीद ली गई है। लेकिन पिछले कल से कोई भी किसान गेंहू बेचने नही आ रहा है। इसलिए सभी किसानों से आग्रह किया जाता है कि जो भी अपनी गेंहू नही बेच पाया है वह एक दो दिन के भीतर अपनी फसल लेकर केंद्र में पंहुच जाएं। उसके बाद केंद्र बंद किये जायेंगे।
गोर हो कि प्रदेश में गेंहू की सर्वाधिक पैदावार के लिए प्रसिद्ध पांवटा दून में इस बार सूखे की बड़ी मार पड़ी है जिससे उत्पादन बहुत गिर गया। पिछली
बार जहां गेंहू खरीद केंद्र में 37 हजार क्विंटल गेंहू पंहुचा था वहीं इस बार यह आंकड़ा 20 हजार क्विंटल भी नही छूं पा रहा। अभी तक लगभग 17774 क्विंटल गेंहू की ही खरीद हो पाई है जिसमें 10734 क्विंटल से अधिक की गेंहू केवल हरिपुर टोहाना केंद्र पर हुई है। धोलाकुंआ केंद्र पर 7040 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है।