Himachal HAS News: एक दिन की सैलरी सीएम रिलीफ फंड को देंगे अधिकारी ddnewsportal.com

Himachal HAS News: एक दिन की सैलरी सीएम रिलीफ फंड को देंगे अधिकारी ddnewsportal.com
फाइल फोटो: श्रवण कुमार मांटा, महासचिव, एचएएस एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश।

Himachal HAS News: एक दिन की सैलरी सीएम रिलीफ फंड को देंगे अधिकारी 

हिमाचल प्रदेश एचएएस एसोसिएशन ने लिया फैसला, बारिश से हुए नुकसान की भरपाई को प्रयास

हिमाचल प्रदेश के HAS अधिकारी अपने एक दिन का वेतन सीएम रिलीफ फंड में जमा करवायेंगे। एसोसिएशन ने यह निर्णय प्रदेश में बारिश से हुई भारी तबाही के मद्देनजर लिया है। ताकि राहत व बचाव कार्य में अपना सहयोग दे सकें। मुख्यमंत्री

सुखविंदर सिंह सुक्खू को एसोसिएशन के लिखे पत्र में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा और महासचिव श्रवण कुमार मांटा ने कहा कि जैसा कि विदित है कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है।

भारी तबाही की जगह-जगह से सूचना मिल रही है। प्रदेश को कईं हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में आगामी समय में राहत व बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण होगा। इस आपात स्थिति को देखते हुए एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि सभी HAS अधिकारी अपने वेतन से एक दिन की सैलरी सीएम रिलीफ फंड में जमा करवायेंगे। इससे राहत व बचाव कार्य में उनकी तरफ से थोड़ा ही सही सहयोग रहेगा। अधिकारी विपदा की इस घड़ी में हर स्तर पर सरकार के साथ खड़े हैं।