HP Weather Update: येलो नहीं, अब है बारिश-बाढ़ का ऑरेंज अलर्ट.. ddnewsportal.com

HP Weather Update: येलो नहीं, अब है बारिश-बाढ़ का ऑरेंज अलर्ट..  ddnewsportal.com

HP Weather Update: येलो नहीं, अब है बारिश-बाढ़ का ऑरेंज अलर्ट, सिरमौर सहित इन 7 जिलों को सतर्क रहने की सलाह...

हिमाचल प्रदेश में बारिश अब तबाही मचा सकती है। अभी तक लगभग सामन्य से भी कम बारिश राज्य में हुई है लेकिन अब धीरे-धीरे मानसून सक्रिय होने लगा है। दिन में कम जबकि रात्रि में कई जगह मेघ खूब बरस रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 31 जुलाई रात्रि से मानसून गतिविधियां और अधिक सक्रिय होंगी और 31 जुलाई से 3 अगस्त तक भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट जारी करते हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है। 7 जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी, जबकि 5 जिलों में बाढ़ आने की संभावनाएं हैं।

■ इन जिलों को रहना होगा सतर्क-

मौसम विभाग के मुताबिक 3 अगस्त तक चम्बा, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला व सिरमौर में 1-2 जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है, जबकि 31 जुलाई से 1 अगस्त तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला व किन्नौर जिलों में भूस्खलन और बाढ़ आने का भी अंदेशा जताया गया है।