HP Weather Update: हिमाचल में तीन दिन लगातार बारिश, जानिए कब से झमाझम बरसेंगे बादल... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में तीन दिन लगातार बारिश, जानिए कब से झमाझम बरसेंगे बादल... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में तीन दिन लगातार बारिश, जानिए कब से झमाझम बरसेंगे बादल...

हिमाचल प्रदेश में प्री मॉनसून दस्तक दे चौका है। एक दो दिन की बारिश के डाद अब फिर से तीन दिन की बारिश का पूर्वानुमान है  राज्य के कई भागों में आगामी छह दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 26 से 28 जून तक प्रदेश के कई भागों में बारिश का पूर्वानुमान है।


वहीं 23 से 25 जून तक उच्च पर्वतीय भागों को छोडक़र मैदानी व मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। इन छह दिनों के दौरान कुछ भागों में अंधड़ चलने का यलो अलर्ट भी जारी हुआ है। उधर, कई जगह बारिश से पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है। औसत अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। बीते दिन मशोबरा में 36.0, जोत 11.0, डलहौजी 9.0, कुफरी 8.2, कंडाघाट 5.4 और कुकुमसेरी में 4.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हालांकि ऊना और पाँवटा साहिब में 39 डिग्री के आसपास तापमान रहा।