HP Weather Update: मॉनसून फिर होगा सक्रिय, सिरमौर-किन्नौर में आज और कल भूस्खलन-बाढ़ का येलो अलर्ट ddnewsportal.com

HP Weather Update: मॉनसून फिर होगा सक्रिय, सिरमौर-किन्नौर में आज और कल भूस्खलन-बाढ़ का येलो अलर्ट ddnewsportal.com

HP Weather Update: मॉनसून फिर होगा सक्रिय, सिरमौर-किन्नौर में आज और कल भूस्खलन-बाढ़ का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में एक बार मॉनसून फिर से सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। आगामी दो दिनों गुरुवार और शुक्रवार के लिए भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही जिला सिरमौर व किन्नौर में भूस्खलन और बाढ़ आने की चेतावनी भी

मौसम विभाग ने जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार और शुक्रवार को कहीं-कहीं पर भारी वर्षा, मेघ गर्जन और बिजली गिरने की संभावनाएं है, जबकि 14 सितम्बर से मौसम साफ रहेगा और कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा हो सकती है।
विभाग ने संभावना जताई है कि 13 सितम्बर को सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, किन्नौर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश, जबकि मंडी, कांगड़ा, ऊना व हमीरपुर में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान जताया गया है।