HP Weather Update: रविवार को यैलो तो सोमवार से तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, तबाही लाया मॉनसून ddnewsportal.com
HP Weather Update: रविवार को यैलो तो सोमवार से तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, तबाही लाया मॉनसून
हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी लगातार खराब बना रहेगा। हालाँकि राज्य में आज यानी शनिवार को मानसून थोड़ा धीमा रहेगा और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, परंतु मौसम विभाग ने रविवार को यैलो और उसके बाद सोमवार से आगामी तीन दिनों तक कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यदि शुक्रवार की बात करें तो शिमला में 3, सुंदरनगर व मनाली में 2, भुंतर, सोलन, धौलाकुंआ व कल्पा में 1-1, हमीरपुर में 5.5, कुफरी में 3.5, नारकंडा में 2.5, भरमौर, रिकांगपिओ व सेओबाग में 0.5-0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

उधर, मॉनसून सीजन में अब तक राज्य में 110 लोगों की मौत हो चुकी है, 35 लोग लापता हैं और 199 लोग घायल हुए हैं। सबसे अधिक मौतें मंडी जिले में हुई हैं, जहां 20 लोगों की जान गई और 27 लोग लापता हैं। कांगड़ा में 19, कुल्लू में 11, हमीरपुर और चम्बा में 9-9 तथा सोलन, बिलासपुर और ऊना में 8-8 लोगों की मौत दर्ज की गई है। मानसून के कारण वित्तीय नुक्सान भी भारी हुआ है। अब तक लगभग 1220 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुक्सान पहुंचा है, जिसमें लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 546 करोड़ और जल शक्ति विभाग को 434 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है।

वहीं, राज्य में 377 घर और 256 दुकानें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं, जबकि 723 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंडी जिला में ही 350 घर, 233 दुकानें और 746 गौशालाएं पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। वहीं जिला में 544 घरों को आंशिक नुक्सान पहुंचा है। मानसून सीजन में बादल फटने की 22, अचानक बाढ़ की 32 और भूस्खलन की 19 घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं।