Himachal Cabinet Decision: शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियां ddnewsportal.com
Himachal Cabinet Decision: शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियां
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में नौकरियों को लेकर बड़े फैसले, हर्षवर्धन चौहान ने दी जानकारी
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नौकरियों के द्वार खुले हैं। राज्य सरकार शिक्षा व अन्य विभागों में बंपर भर्तियां करेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बुधवार को शिमला में हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में शिक्षकों के 5,291 पदों को भरने की मंजूरी मिली है। कैबिनेट
के फैसलों की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जनजातीय, दुर्गम क्षेत्रों में खाली पड़े शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत टीजीटी कला के 1070, नॉन मेडिकल 776, मेडिकल 430, शास्त्री 494, जेबीटी के 2521 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा कोरोना के दौरान नुकसान झलने वाले ट्रांसपोर्टरों को रोड टैक्स में एकमुश्त छूट दी जाएगी।