हिमाचल से किसने कहा CDS बिपिन रावत की मौत को साजिश ddnewsportal.com

हिमाचल से किसने कहा CDS बिपिन रावत की मौत को साजिश ddnewsportal.com

हिमाचल से किसने कहा CDS बिपिन रावत की मौत को साजिश

हेलिकाॅप्टर क्रैश की भारत सरकार से पूरी जांच करवाने की उठाई मांग।

हिमाचल प्रदेश से भी CDS बिपिन रावत की हेलिकाॅप्टर क्रैश मे हुई मौत को साजिश करार दिया गया है। इंडियन एक्स-सर्विस लीग की एक बैठक धर्मशाला में सैनिक भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता इंडियन एक्स-सर्विस लीग के चेयरमैन और पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने की। इससे

पहले यहां मौजूद पूर्व सैनिकों ने तमिलनाडु के कन्नूर में हैलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस बिपिन सिंह रावत और अन्य जवानों की शहादत पर शोक जताया। इस मौके पर मेजर मनकोटिया ने कहा कि रावत आक्रामक सोंच वाले व्यक्ति थे। उनके नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं का आधुनिकीकरण हुआ। उनका निधन इसलिए भी साजिश लग रहा है क्योंकि

उनके नेतृत्व में देश की सेनाओं को काफी मजबूती मिली थी। उन्होंने कहा कि हैलीकॉप्टर क्रैश कैसे हुआ, इसकी भारत सरकार को पूरी जांच करवानी चाहिए क्योंकि वह ऐसे वीवीआईपी शख्स थे जिनके वाहन की 100 बार जांच होती है। इस मौके पर रिटायर्ड जनरल बाइस राणा व लैफ्टिनैंट जसवाल भी मौजूद रहे।