Himachal Govt Job News: 2800 पदों को बैच वाइज भरने की प्रक्रिया शुरू ddnewsportal.com

Himachal Govt Job News: 2800 पदों को बैच वाइज भरने की प्रक्रिया शुरू ddnewsportal.com

Himachal Govt Job News: 2800 पदों को बैच वाइज भरने की प्रक्रिया शुरू

विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर परमिशन के लिए भेजा सरकार को, R&P रूल्स के तहत जिलावार होंगी भर्ती

हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरियों के दरवाजे खुल चुके है। राज्य के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन-मेडिकल के 5291 पदों में से 2800 पदों को बैच वाइज भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को परमिशन के लिए भेज दिया है। सरकार से

परमिशन मिलने के बाद विभाग जिलावार ये भर्तियां शुरू करेगा। 
गौर हो कि टीजीटी आर्ट्स के लिए अभी बीएड का वर्ष 1999 का बैच चल रहा है। इसी तरह मेडिकल व नॉन-मेडिकल में वर्ष 2001 व 2002 के बीएड धारक पात्र होंगे। ये पद भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत भरे जाएंगे। इनमें बैचलर डिग्री सहित बीएड व टैट पास उम्मीदवार ही पात्र होंगे। सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग को इन भर्तियों के लिए 3 माह का समय दिया है। ऐसे में विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी है।