Paonta Sahib: होली मेले के लिए स्टार सिंगर सिलेक्ट, प्रेम ढिल्लों-दिलीप सिरमौरी और सतिंदर सरताज के नाम फाइनल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: होली मेले के लिए स्टार सिंगर सिलेक्ट, प्रेम ढिल्लों-दिलीप सिरमौरी और सतिंदर सरताज के नाम फाइनल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: होली मेले के लिए स्टार सिंगर सिलेक्ट, प्रेम ढिल्लों-दिलीप सिरमौरी और सतिंदर सरताज के नाम फाइनल, पढ़ें कब होगी परफार्मेंस...

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब में 14 से 22 मार्च तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक होली मेले के दौरान होने वाली तीन सांस्कृतिक संध्याओं के लिए स्टार गायक कलाकारों का चयन कर लिया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 से 18 मार्च तक नगर परिषद मैदान में आयोजित की जाएंगी। 


कार्यकारी अधिकारी नप एवं एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि नगर पार्षदों के साथ बैठक में स्टार गायक कलाकारों के नाम फाइनल किए गये हैं। जिसमें पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरी संध्या में हिमाचल लोक गायक दिलीप सिरमौरी तथा तीसरी व अंतिम

सांस्कृतिक संध्या में मशहूर पंजाबी सूफी सिंगर सतिंदर सरताज अपनी प्रस्तुति से पाँवटा साहिब की फिजाओं को सूफियाना बनायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त स्थानीय लोक गायक भी प्रस्तुति देंगे। मेले के आयोजन को लेकर तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। मेले का समापन 22 मार्च को विशाल दंगल के साथ होगा।