HP Govt. News: इस महीने फिर 500 करोड़ का लोन, जानिए अब बची है कितनी लिमिट... ddnewsportal.com

HP Govt. News: इस महीने फिर 500 करोड़ का लोन, जानिए अब बची है कितनी लिमिट... ddnewsportal.com

HP Govt. News: इस महीने फिर 500 करोड़ का लोन, जानिए अब बची है कितनी लिमिट...

वित्तीय संकट से जूझ रही हिमाचल सरकार इस महीने फिर 500 करोड रुपए का लोन लेने जा रही है। ओपन मार्केट से यह ऋण लेने के लिए गुरुवार को नोटिफिकेशन हो जाएगी। एक हफ्ते के भीतर यह राशि राज्य सरकार के खाते में आ जाएगी। लोन की इसी राशि से जुलाई महीने का गुजारा हो जाएगा, ऐसा आकलन है। 500 करोड़ रुपए की इस धनराशि को मिलाकर इस वित्त वर्ष में अप्रैल से लेकर जुलाई तक लोन की कुल राशि 3400 करोड़ हो जाएगी। केंद्र सरकार ने दिसंबर महीने तक करीब 6000 करोड़ की लिमिट लोन के लिए राज्य सरकार को दे रखी है। इसमें से 3400 करोड़ ले लिए गए हैं। अब दिसंबर तक अगले 5 महीने का गुजारा करने के लिए सिर्फ 2600 करोड़ की लिमिट बची है। इन पांच महीनो का काम चलाने के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त वित्तीय स्रोत का इंतजाम भी करना होगा। हालांकि यह समस्या सिर्फ इसी वित्त वर्ष की नहीं है, बल्कि अगले वित्त वर्ष में इससे खराब हालात का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि भारत सरकार से मिलने वाला राजस्व घाटा अनुदान इस साल से भी 52 फ़ीसदी और कम हो जाएगा।


राज्य सरकार के पास अभी पिछले वेतन आयोग का एरियर और महंगाई भत्ता भी बकाया है। एरियर के भुगतान के लिए कर्मचारी और पेंशनर अदालतों में जा रहे हैं और वहां से आ रहे फैसले अफसरों को मुसीबत में डाल रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार के पास इस भुगतान के लिए कोई माध्यम नहीं है। हिमाचल हाई कोर्ट में पेंशनरों के मामले की एक कंटेंप्ट पिटिशन में राज्य का वित्त विभाग खराब वित्तीय स्थिति का बहाना बता चुका है, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ऐसे में लोन लेकर किन-किन दायित्वों का भुगतान होगा, यह राज्य सरकार को तय करना होगा।