HP IFS Transfer News: सियासी उठापटक के बीच हिमाचल सरकार ने बदले वन अधिकारी ddnewsportal.com

HP IFS Transfer News: सियासी उठापटक के बीच हिमाचल सरकार ने बदले वन अधिकारी ddnewsportal.com

HP IFS Transfer News: सियासी उठापटक के बीच हिमाचल सरकार ने बदले वन अधिकारी, पढ़ें, किसे कहां मिली तैनाती...

हिमाचल प्रदेश में चले सियासी घमासान के बीच राज्य सरकार ने वन विभाग में 14 (IFS) आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत सीसीएफ बिलासपुर अनिल कुमार शर्मा को सीसीएफ प्रशासन व एचआरडी शिमला लगाया है। इसी तरह सीसीएफ शमशी मीरा शर्मा को कार्यकारी निदेशक

एचपीएसएफडीसीएल शिमला, सीएफ कुल्लू बासू कौशल को सीएफ सोलन, डीसीएफ शिमला कृष्ण कुमार को निदेशक दक्षिण एचपीएसएफडीसीएल शिमला, डीसीएफ वित्त व योजना प्रीति भंडारी को सीएफ दक्षिण वाइल्ड लाइफ शिमला, डीसीएफ कैट प्लान व कैंपा संदीप शर्मा को सीएफ कुल्लू, निदेशक दक्षिण एचपीएसएफडीसीएल शिमला रमन शर्मा को डीसीएफ कैट प्लान

व कैंपा, डीसीएफ शमशी नरेंद्र प्रकाश भरोट को डीसीएफ पालमपुर, डीसीएफ रामपुर विकल्प यादव को डीसीएफ नालागढ़, डीसीएफ रोहड़ू शाहनवाज को डीसीएफ वाइल्ड लाइफ शिमला, डीसीएफ बिलासपुर अवनी भूषण रॉय को डीसीएफ नाहन, डीसीएफ वाइल्ड लाइफ शिमला एन. रवि शंकर को डीसीएफ रोहड़ू, डीएफओ फ्लाइंग स्क्वायड धर्मशाला संजीव शर्मा को डीसीएफ शिमला तथा डीसीएफ चौपाल अंकित कुमार सिंह को डीसीएफ हमीरपुर लगाया गया है। इस आशय की अधिसूचना भी सरकार ने जारी कर दी है।