Cyber Fraud News: फोन पर महिला से बैंक डिटेल मांग खाते से निकाल लिए 50 हजार, ऐसे जालसाजों से रहे सावधान... ddnewsportal.com

Cyber Fraud News: फोन पर महिला से बैंक डिटेल मांग खाते से निकाल लिए 50 हजार, ऐसे जालसाजों से रहे सावधान... ddnewsportal.com

Cyber Fraud News: फोन पर महिला से बैंक डिटेल मांग खाते से निकाल लिए 50 हजार, ऐसे जालसाजों से रहे सावधान...

साइबर क्रिमिनल ने एक महिला को निशाना बनाते हुए उसके पति के खाते पर डाका डाला है। मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के पुलिस थाना अम्ब में सामने आया है। साइबर ठग गिरोह ने एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस थाना अम्ब में शिकायत लेकर पहुंची किन्नू निवासी महिला ने बताया कि उन्होंने मकान के निर्माण के लिए भरवाईं स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा से ऋण लिया हुआ था। गत दिनों एक अंजान नम्बर से उनके मोबाइल फोन पर कॉल आई और काॅल करने वाली महिला ने उसे कहा कि आपने बैंक से ऋण ले रखा है आप अपना खाता नम्बर दें। उसने बैंक से आई काॅल समझते हुए अपने पति का खाता नम्बर शेयर कर दिया। 2 दिन बाद बैंक में जाकर जब उन्होंने खाता चैक किया तो खाते से 50 हजार रुपए निकले पाए गए।


पीड़ित महिला ने कहा कि उक्त नम्बर से उसे फिर से कॉल आ रही है और बात करने वाली महिला बोल रही है कि आपका 2 लाख का लोन पास हो गया है। आप मैसेज पर भेजे गए बैंक खाता में 4800 रुपए जमा करवा दें ताकि सरकार की तरफ से सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद लोन आपके खाते में ट्रांसफर किया जा सके। पीड़ित महिला का कहना है कि वह अति गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। ठगों ने पहले 50 हजार रुपए ठग लिए और अब फिर से वे ठगी करने की फिराक में हैं। एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई के तहत शिकायत को साइबर सैल को फाॅरवर्ड कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे जालसाजों से सावधान रहें। बैंक फोन पर कभी भी बैंक डिटेल नही मांगता।