HP Crime News: Ex गर्लफ्रेंड ने मिलने बुलाया और नये प्रेमी से करवा दी ह*त्या, 10 दिन बाद इस हालत में मिला श*व... ddnewsportal.com

HP Crime News: Ex गर्लफ्रेंड ने मिलने बुलाया और नये प्रेमी से करवा दी ह*त्या, 10 दिन बाद इस हालत में मिला श*व...  ddnewsportal.com

HP Crime News: Ex गर्लफ्रेंड ने मिलने बुलाया और नये प्रेमी से करवा दी ह*त्या, 10 दिन बाद इस हालत में मिला श*व...

हिमाचल प्रदेश में अब ऐसे मामले भी सामने आ रहे है जो कोई सोंच भी नही सकता। शांत प्रदेश की हवाओं में धोखा और क्राइम के इस दर्दनाक मामले में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मर्डर का आरोप, मृतक युवक की पूर्व प्रेमिका और उसके नये ब्वॉयफ्रेंड पर है। 


राज्य के ऊना शहर के साथ लगते अपर अरनियाला गांव निवासी हरदीप उर्फ जिया उम्र 19 साल का शव 10 दिन बाद नंगल के निकटवर्ती गांव सूरेवाल के निकट भाखड़ा नहर से बरामद हुआ है। हरदीप के शव को तलाशने के लिए बीते दो दिनों से नहर में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था। मंगलवार सुबह गोताखोर कमलप्रीत सैनी की टीम को ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक शव पानी के साथ बहता हुआ जा रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कमलप्रीत सैनी की टीम ने नहर के बीचों बीच पानी के साथ बह रहे शव किनारे लाकर बांध दिया। मौके पर उपस्थित पुलिस जवानों ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद थाना सदर ऊना के प्रभारी इंस्पेक्टर गौरव भारद्वाज मौके पर पहुंचे और शव को शिनाख्त के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सदर ऊना के प्रभारी गौरव भारद्वाज ने कहा कि हरदीप के पहने कपड़े और उसके कंधे पर दराट से किए हमले के बाद बने जख्मों से उसकी पहचान परिवार ने भी कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही और आरोपियों के तीन दिनों के और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।

■ ये है पूरा मामला:

26 फरवरी को एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने 27 फरवरी को देहलां निवासी तरनजीत सिंह और रायपुर सहोड़ा के निवासी मनप्रीत सिंह नाम के दो युवकों को जिले के अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार भी कर लिया। अगले ही दिन फरार चल रहा इस घटना का मुख्य आरोपी वंश उर्फ बंटू और नाबालिग किशोरी को भी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से पकड़ा गया।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान ये खुलासा हुआ कि हरदीप उर्फ जिया की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की गई और उसकी लाश को नंगल से आनंदपुर साहिब जाती नहर में फेंक दिया गया था। 19 साल के युवक हरदीप सिंह उर्फ जिया ऊना शहर के पास के गांव अप्पर अरनियाला का रहने वाले था। पुलिस पूछताछ में ये सामने आया है कि मामला प्रेम प्रसंग का था। जिया को उसकी पूर्व प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया था और यहां से अपहरण के बाद उसकी हत्या करवा दी गई।