HP Weather Update: ताजा बर्फबारी से मार्च में बढ़ी ठंड, आने वाले दिनों में फिर से बरसेगा अंबर... ddnewsportal.com

HP Weather Update: ताजा बर्फबारी से मार्च में बढ़ी ठंड, आने वाले दिनों में फिर से बरसेगा अंबर...
हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी राहत देने के मूड़ में नहीं है। आने वाले दिनों में फिर से बारिश-बर्फबारी देखने को मिल सकती है। बीते कल भी ताजा बर्फबारी से मार्च के महीने में ठंड बढ़ी गई है। बर्फबारी और बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चम्बा के ऊपरी
इलाकों में मंगलवार दोपहर तक बर्फबारी दर्ज की गई है जबकि निचले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हुई। बर्फबारी से शिमला-रामपुर नैशनल हाईवे-5 नारकंडा में अवरुद्ध हुआ, जिससे वाहनों को वाया सुन्नी-सैंज होकर भेजा जा रहा है। लाहौल-स्पीति में भी बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक हालांकि आज बुधवार से अगले चार दिन तक राहत मिलेगी। यानी 5 से 8 मार्च तक मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन 9 और 10 मार्च को फिर से मौसम खराब होगा। मौसम विभाग निदेशक का कहना है कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होगी, हालांकि 5 से 8 मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 9 और 10 मार्च को फिर से मौसम खराब होगा और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी।